IPL खिलाड़ी पर महिला क्रिकेटर ने लगाया रेप और धमकी का आरोप,
अब खिलाड़ी ने भी की FIR दर्ज
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के एक आईपीएल खिलाड़ी पर हैदराबाद की रहने वाली महिला क्रिकेटर ने शादी का झांसा देकर रेप और मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि उसने इस मामले की शिकायत नोएडा में दर्ज कराई थी, लेकिन कार्रवाई न होने पर अब वह लखनऊ पुलिस मुख्यालय पहुंची और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। महिला क्रिकेटर ने बताया कि वह नोएडा के एक पीजी में रहती है। मई 2025 में उसकी मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए आईपीएल खिलाड़ी विपराज निगम से हुई थी। बातचीत बढ़ने के बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और आरोपी ने शादी का वादा किया। पीड़िता का दावा है कि जून 2025 से दोनों रिलेशन में थे।
होटल में बुलाकर किया रेप और फिर की मारपीट पीड़िता के मुताबिक, 29 जुलाई 2025 को आरोपी खिलाड़ी ने उसे नोएडा सेक्टर-135 स्थित एक होटल में बुलाया। वहां उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ जबरदस्ती की। जब महिला क्रिकेटर ने शादी के विषय में बात की, तो खिलाड़ी ने उसके साथ मारपीट की और होटल से बाहर निकाल दिया। अगले दिन, यानी 30 जुलाई को पीड़िता को एक महिला का फोन आया। उसने खुद को विपराज निगम की प्रेमिका बताया और जान से मारने की धमकी दी। साथ ही कहा कि अगर उसने किसी से इस बात का जिक्र किया तो उसकी निजी तस्वीरें और वीडियो वायरल कर देगी। इसके बाद पीड़िता को कई अज्ञात नंबरों से धमकी भरे कॉल भी आने लगे।
कार्रवाई न होने पर लखनऊ पहुंची पीड़िता पीड़िता ने इस पूरे मामले की शिकायत 13 अक्टूबर 2025 को नोएडा पुलिस से की थी। लेकिन कोई ठोस कार्रवाई न होने पर वह लखनऊ पुलिस मुख्यालय पहुंची और वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर जांच में तेजी लाने की मांग की।
आईपीएल खिलाड़ी ने भी दर्ज कराई FIR मामला तब और उलझ गया जब आईपीएल खिलाड़ी विपराज निगम ने भी महिला क्रिकेटर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। 8 नवंबर 2025 को उसने बाराबंकी कोतवाली में महिला के खिलाफ ब्लैकमेल और धमकी देने का मामला दर्ज कराया। अब दोनों पक्ष एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों से पूछताछ की जा रही है और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। अधिकारियों ने कहा है कि तथ्यों की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।