कोटा में IPS सुजीत शंकर और IAS चारु का अनोखा विवाह,
चंबल रिवर फ्रंट बना आकर्षण
7 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: राजस्थान के कोटा शहर में हुई एक खास शादी आज सोशल मीडिया से लेकर प्रशासनिक हलकों तक चर्चा में है। राजस्थान कैडर के आईपीएस सुजीत शंकर और आईएएस चारु ने देश के पहले हेरिटेज चंबल रिवर फ्रंट पर सात फेरे लिए। यह रिवर फ्रंट लगभग 1200 से 1400 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है और करीब छह किलोमीटर लंबा है। शादी की तस्वीरों में यह जगह किसी फिल्मी सेट की तरह नजर आई। भव्य लोकेशन के बावजूद पूरा विवाह समारोह बेहद सादगीपूर्ण रहा, जिसे लोगों ने काफी सराहा।
दूल्हा-दुल्हन की पृष्ठभूमि और प्रशासनिक जुड़ाव आईपीएस सुजीत शंकर मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं और फिलहाल कोटा ग्रामीण के एसपी के रूप में तैनात हैं। दुल्हन आईएएस चारु उत्तर प्रदेश की निवासी हैं। हाल ही में शादी के आधार पर उन्हें त्रिपुरा कैडर से राजस्थान कैडर में स्थानांतरित किया गया है। उनकी पहली पोस्टिंग कोटा ग्रामीण इलाके के रामगंज मंडी में बतौर एसडीएम हुई है। दोनों की तैनाती और उनकी पृष्ठभूमि के कारण इस शादी को लेकर प्रशासनिक हलकों में पहले से ही उत्सुकता बनी हुई थी।
सादगी भरा समारोह, बड़े नेताओं की मौजूदगी 29 नवंबर को हुए संगीत समारोह में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर शामिल हुए। वहीं 30 नवंबर को विवाह के दौरान ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर पहुंचे और नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया। इसके अलावा कई वरिष्ठ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। भव्य लोकेशन और हाई-प्रोफाइल मेहमानों के बावजूद विवाह में कोई दिखावा नहीं हुआ। परिवारों ने अतिथियों का स्वागत पारंपरिक और आत्मीय तरीके से किया, जो इस शादी की खास बात बन गई।
चंबल रिवर फ्रंट की भव्यता बनी चर्चा का केंद्र शादी की तस्वीरों का सबसे बड़ा आकर्षण चंबल रिवर फ्रंट रहा। चंबल नदी के 2.75 किमी लंबे किनारे पर विकसित यह स्थान अपनी विरासत और अनोखी बनावट के लिए जाना जाता है। इसकी प्रमुख खासियतों में 225 फीट ऊंची चंबल माता की संगमरमर की विशाल मूर्ति, दुनिया की सबसे बड़ी घंटी (ब्रह्मा घाट पर) और राजस्थान की नौ प्रमुख वास्तुकला शैलियों को दर्शाने वाले 26 से 27 घाट शामिल हैं।