फिल्म ताजमहल के सह-निर्माता इरशाद आलम गिरफ्तार,
अंडा कारोबारी से 3.30 करोड़ की धोखाधड़ी और रंगदारी मांगने का आरोप
8 days ago
Written By: Aniket Prajapati
कानपुर। यूपी की कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने फिल्म ताजमहल (2005) के सह-निर्माता इरशाद आलम को बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उन्होंने अंडे के थोक कारोबारी से 3.30 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की और बाद में झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर 60 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। बेकनगंज के कारोबारी की तहरीर पर इरशाद समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था।
जमीन दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी
बेकनगंज थाना क्षेत्र के अंडा कारोबारी मो. शोएब ने बताया कि उनका नई सड़क पर अंडों का बड़ा थोक कारोबार है और बढ़ते व्यापार के लिए उन्हें गोदाम व जमीन की जरूरत थी। शोएब और उनके साथी फहद नसीम व उबैद नसीम की मुलाकात रिक्की और रफी के जरिए जाजमऊ निवासी इरशाद आलम से कराई गई। इरशाद ने उन्हें गज्जूपुरवा में जमीन दिखाई और 1.65 करोड़ रुपये कीमत बताकर सौदा तय किया। राशि भुगतान के बाद भी जमीन का हस्तांतरण नहीं किया गया।
जमीन की कीमत अचानक दोगुनी, फिर बड़ा खुलासा
आरोप है कि पैसे लेने के बाद इरशाद आलम ने जमीन की कीमत अचानक दोगुनी कर दी और रजिस्ट्री करने से साफ मना कर दिया। कारोबारी ने जब जांच की तो पता चला कि जिस जमीन पर करोड़ों रुपये ले लिए गए, वह पहले से ही सरकार द्वारा अधिग्रहित की जा चुकी है। इस तरह कुल 3.30 करोड़ रुपये फंस गए।
रुपये मांगने पर धमकी, दुकान पर पहुंचकर मांगी रंगदारी
मो. शोएब के अनुसार जब उन्होंने इरशाद आलम से अपनी रकम वापस मांगी, तो आरोपी नाराज हो गया। 13 सितंबर को इरशाद अपने साथी मो. उजैर और अन्य लोगों के साथ उनकी दुकान पर पहुंचा और उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हुए 60 लाख रुपये की रंगदारी मांगी।डर और दबाव के बावजूद पीड़ित ने इसकी शिकायत जेसीपी क्राइम से की।
तीन नामजद, छह अज्ञात के खिलाफ मुकदमा
शिकायत की जांच के बाद बेकनगंज पुलिस ने इरशाद आलम समेत तीन नामजद और छह अज्ञात आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। बेकनगंज इंस्पेक्टर मो. मतीन ने बताया कि मामले की विवेचना जारी है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।