नमाज पढ़कर लौट रहा था युवक, तीन बदमाशों ने बांधकर पीटा;
फिर पेट्रोल छिड़क कर लगा दी आग
1 months ago Written By: ANIKET PRAJAPATI
कानपुर के इस्लामनगर थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मोहल्ला मुस्तफाबाद नई बस्ती में शुक्रवार को नमाज पढ़कर लौट रहे 20 वर्षीय महबूब पर तीन युवकों ने जिंदा आग लगाने की कोशिश की। पुलिस के अनुसार युवक लगभग 70 फीसदी झुलस गया है। गंभीर हालत में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से उच्च स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया गया है।
नमाज के बाद घर लौटते समय हुआ हमला
पुलिस ने बताया कि महबूब शुक्रवार को सहसवान रोड स्थित मस्जिद में जुमे की नमाज पढ़कर घर लौट रहा था। एक दिन पहले नमाज के दौरान महबूब की तीन आरोपियों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। उसी विवाद का निपटारा करने के लिए आरोपी जुमे की नमाज के बाद महबूब का पीछा किया और उसे पकड़ लिया। आरोपियों ने उसे रस्सियों से बिजली के खंभे से बांधकर पीटा और पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
आग से रस्सियां जल गई, युवक बंधनमुक्त हुआ
आग की तेज़ी से रस्सियां जल गईं, जिससे महबूब बंधनमुक्त हो गया और चीख-पुकार करते हुए घर पहुंचा। तब तक उसका शरीर लगभग 70 फीसदी झुलस चुका था। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हिरदेश कुमार कठेरिया ने बताया कि विवाद की कोई शिकायत युवक या उसके परिवार ने पहले पुलिस को नहीं दी थी।
पुलिस ने शुरू की जांच
एसपी ग्रामीण ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला कि महबूब ने घटना से कुछ समय पहले ही पेट्रोल पंप से बोतल में पेट्रोल लिया था। फिलहाल मामला संदिग्ध है। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही घटना स्थल और पेट्रोल पंप का सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में लिया गया है। आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और मामले की तहकीकात जारी है।