जयपुर में आरटीओ इंस्पेक्टर की दादागिरी का वीडियो वायरल,
ट्रक चालक पर की गई मारपीट
1 months ago Written By: Aniket prajapati
जयपुर में एक आरटीओ इंस्पेक्टर की दादागिरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह वीडियो एक ट्रक चालक ने बनाया, जिसमें आरटीओ इंस्पेक्टर ने चालक को धमकाते हुए थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता है। ट्रक चालक का आरोप है कि उसे बिना किसी कारण के पकड़ा गया और गाड़ी को चार-पांच किलोमीटर दूर ले जाकर ओवरलोड और ओवर हाइट का झूठा आरोप लगाया गया। जांच में गाड़ी किसी भी तरह से नियमों के खिलाफ नहीं पाई गई।
घटना का पूरा विवरण वीडियो में ट्रक चालक आरटीओ इंस्पेक्टर से उनका नाम पूछता है। इसके जवाब में इंस्पेक्टर ने कहा, “जो तेरे बाप का नाम है वही मेरा नाम है।” ट्रक चालक ने इसे लेकर नाराजगी जताई और वीडियो बनाना शुरू किया। वीडियो बनाते ही आरटीओ इंस्पेक्टर ने उसे थप्पड़ मार दिया। बताया जा रहा है कि यह घटना दिल्ली रोड, आमेर तहसील के बिलोचा गांव के पास स्थित आरएन होटल के बाहर हुई।
ड्राइवर से हुई दुर्व्यवहार वीडियो में इंस्पेक्टर ट्रक चालक को धमकाते हुए कहता है कि वह कलेक्टर है क्या और अगर गाड़ी को ओवरलोड बताते हुए पकड़ा गया तो तुरंत कार्रवाई होगी। उसने ट्रक चालक पर लूटपाट करने का आरोप लगाया और पीसीआर बुलाकर गिरफ्तारी की धमकी दी। चालक ने बताया कि आरटीओ अधिकारी ने गलत भाषा में बात की और उसे डराया-धमकाया।
ड्राइवर एसोसिएशन का विरोध ट्रक ड्राइवर एसोसिएशन ने इस पूरे घटनाक्रम का विरोध किया है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि आरटीओ दस्ता रोजाना ट्रक चालकों को परेशान करता है। वीडियो बनाने पर मारपीट और मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी जाती है। ट्रकों को अनावश्यक रूप से रोकना, गलत भाषा में बात करना और धमकाना आम बात बन चुकी है। उन्होंने इस तरह के अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।