जालौन में बस स्टैंड पर बवाल, सवारी बैठाने के विवाद में हुई मारपीट,
झगड़े के बाद दो बाइकों को लगाई आग
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के उरई कोतवाली क्षेत्र के कालपी बस स्टैंड पर शनिवार देर शाम बड़ा बवाल हो गया। दरअसल, सवारियों को बस में बैठाने को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद अचानक हिंसा में बदल गया। पहले मारपीट हुई और उसके बाद आगजनी तक की नौबत आ गई। इस घटना में दो बाइकों को आग के हवाले कर दिया गया, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई। इस दौरान एक व्यक्ति घायल भी हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए हालात काबू में किए और दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी।
सवारियों को लेकर हुआ विवाद
जानकारी के मुताबिक, बस एजेंसी के कर्मचारी सुरेंद्र सिंह पटेल बस स्टैंड पर यात्रियों को बैठा रहे थे। इसी बीच शादाब और माजिद नाम के दो लोग वहां पहुंचे और उनसे विवाद करने लगे। पटेल का आरोप है कि दोनों नशे की हालत में थे और उन्होंने यात्रियों के सामने गाली-गलौज शुरू कर दी। कर्मचारियों ने इसका विरोध किया तो मामला और बिगड़ गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों में हाथापाई होने लगी।
15-20 युवक पहुंचने से और बढ़ा विवाद
विवाद बढ़ने पर शादाब और माजिद अपने साथ बजरिया इलाके से करीब 15-20 युवकों को बुला लाए। इन युवकों ने मिलकर एजेंसी के कर्मचारियों की पिटाई कर दी। इस झड़प में एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। वहीं मारपीट के बाद माहौल और बिगड़ गया जब किसी ने शताब्दी ट्रैवल्स से जुड़ी दो बाइकों में आग लगा दी। अचानक उठती लपटों और धुएं को देख यात्रियों और राहगीरों में भगदड़ मच गई। मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। पुलिस ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया और दमकल टीम ने आग बुझाई।
पुलिस की कार्रवाई और जांच
घटना की सूचना मिलते ही उरई कोतवाली पुलिस भारी फोर्स के साथ पहुंची। दोनों पक्षों को अलग किया गया और वहां अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया ताकि माहौल शांत रहे। एडिशनल एसपी प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया कि मामले की पूरी जांच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं और घायल का इलाज कराया गया है। पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।