डेढ़ साल पहले हुई थी शादी... जालौन में पति ने बनाया पत्नि का MMS,
वायरल होते ही रो पड़ी महिला, जानें पूरी कहानी
5 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: जालौन से एक बेहद दर्दनाक मामला सामने आया है, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया है। यहां दहेज की प्रताड़ना से परेशान एक विवाहिता राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता सिंह चौहान के सामने अपनी बात रखते हुए फूट-फूटकर रो पड़ी। पीड़िता ने बताया कि उसके पति और ससुराल वालों ने न सिर्फ दहेज के लिए परेशान किया, बल्कि उसके साथ मारपीट की और उसकी अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला आयोग की अध्यक्ष ने पुलिस को तुरंत कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
शादी के बाद शुरू हुआ दहेज का अत्याचार जालौन जिले के गोहन थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता की शादी 25 फरवरी 2024 को झांसी के मोंठ कस्बे के महावीरपुरा निवासी राजा भैया से हुई थी। पीड़िता ने बताया कि शादी के कुछ ही दिन बाद ससुराल वालों ने दहेज की अतिरिक्त मांगें शुरू कर दीं। शादी के दौरान ही नंद के पति और अन्य रिश्तेदारों के लिए सोने की जंजीर की मांग की गई, जिसे उसके पिता पूरा नहीं कर सके। इसके बाद परिवारवालों का व्यवहार बदल गया और परेशानियां बढ़ने लगीं।
मारपीट बढ़ी, बहन ने किया समझौता कराने का प्रयास पीड़िता के अनुसार शादी के दो महीने बाद यानी 6 अप्रैल 2024 को मारपीट इतनी बढ़ गई कि उसने अपनी बहन और पिता को इसकी जानकारी दी। उसकी बड़ी बहन ने ससुराल पहुंचकर मामला शांत कराने की कोशिश की, लेकिन 30 मई 2024 को स्थितियां और बिगड़ गईं। ससुराल वालों ने दुबारा मारपीट की, जिसके बाद भय में आकर विवाहिता ने खुद को ऊपर के कमरे में बंद कर लिया। आरोप है कि पति और उसके परिवार ने कमरे की सुरक्षा जाली काटने की कोशिश की। पीड़िता ने इसका वीडियो बनाकर पुलिस को भेजा। पुलिस मौके पर पहुंची, उसे सुरक्षित थाने लेकर गई और बाद में वह मायके चली गई।
अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल मायके आने के बाद ससुराल वालों ने राजनीतिक दबाव का इस्तेमाल करते हुए मोंठ थाने में पीड़िता, उसके पिता और रिश्तेदारों पर फर्जी डकैती का केस दर्ज करा दिया। इसी बीच पीड़िता ने बताया कि 18 अगस्त 2025 को पति ने चोरी-छिपे वीडियो कॉल के दौरान उसका अश्लील वीडियो रिकॉर्ड किया और इसे फर्जी फेसबुक आईडी से वायरल कर दिया। शिकायत के बाद पुलिस ने आईडी बंद कराई।
खाना-पीना तक बंद, महिला आयोग ने दिए कड़े निर्देश
पीड़िता ने बताया कि ससुराल में उसका खाना-पीना तक बंद कर दिया गया था और वह मानसिक रूप से बेहद परेशान थी। मामले को गंभीर देखते हुए राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता सिंह चौहान ने पुलिस को निर्देश दिया कि पीड़िता के खिलाफ दर्ज फर्जी मुकदमों की जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। साथ ही पीड़िता को तुरंत सुरक्षा और कानूनी मदद उपलब्ध कराने के आदेश जारी किए गए। महिला आयोग ने भरोसा दिलाया है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराकर पीड़िता को न्याय दिलाया जाएगा।