जालौन में अनोखी घटना: प्रेमिका से मिलने आया सैनिक, परिजनों ने रंगे हाथों पकड़कर कराई शादी,
जानें क्या है मामला
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने गया तो उसे यह मुलाकात भारी पड़ गई। परिजनों और ग्रामीणों ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद मौके पर ही शादी करा दी गई। यह घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि परिजन और ग्रामीण शादी की रस्में पूरी करा रहे हैं।
घटना का पूरा विवरण
मामला जालौन जिले के कालपी कोतवाली क्षेत्र के सिरसाकलार थाना अंतर्गत गांव मलथुआ का है। युवक का नाम अजीत सिंह है, जो भारतीय सेना में सैनिक हैं और छुट्टी पर घर आए थे। अजीत सिंह इसी गांव के निवासी हैं। वहीं, युवती का नाम दिव्या बताया जा रहा है, जो पास के ही गांव की रहने वाली है। जानकारी के मुताबिक, अजीत और दिव्या का प्रेम संबंध लगभग तीन वर्षों से चल रहा था। सोमवार की रात अजीत, दिव्या से मिलने कालपी पहुंचे, लेकिन इसी दौरान युवती के परिजनों ने दोनों को साथ देख लिया।
ऐसे हुई शादी
जैसे ही परिजनों ने प्रेमी-प्रेमिका को पकड़ा, उन्होंने तत्काल शादी कराने का फैसला कर लिया। जल्दबाजी में एक पंडित को बुलाया गया और हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार दोनों की शादी कराई गई। इस दौरान न केवल दोनों परिवारों की सहमति बनी रही, बल्कि गांव के लोग भी गवाह बने। शादी की रस्में पूरी होने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।
पुलिस की प्रतिक्रिया
इस वायरल घटना पर स्थानीय पुलिस ने कहा है कि किसी भी पक्ष से अब तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। सीओ अवधेश सिंह ने स्पष्ट किया कि मामले में आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।