गोलियों की तड़तड़ाहट के बीच धरे गए अपराधी, जालौन में 4 बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार,
इनाम की घोषणा
8 days ago Written By: संदीप शुक्ला
Uttar Pradesh News: उरई में 27 नवंबर को हुई लूट की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पटेल नगर में मालती देवी और उनकी पड़ोसन रानी देवी को बर्तन धोने का साबुन बेचने के बहाने दो युवकों ने नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया था और उनके कान की सोने की बाली उतारकर फरार हो गए थे। शिकायत के बाद पुलिस लगातार उनकी तलाश में जुटी थी। सोमवार की रात मुखबिर से मिली जानकारी पर पुलिस ने घेराबंदी की और दिरावटी मोड़ के पास चेकिंग के दौरान चार बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की। भागते समय उन्होंने पुलिस पर फायरिंग भी की, जिसके बाद मुठभेड़ में चारों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए।
फायरिंग के बाद दो घायल पकड़े गए सूचना मिलते ही रात करीब 11:30 बजे कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने दिरावटी मोड़ के पास नाका लगाया। दो बाइकों पर चार युवक आते दिखे, जिन्हें रोकने पर वे भागने लगे और पुलिस पर गोली चलाई। जवाबी फायरिंग में बाइक सवार सुनील और रोशन के पैरों में गोली लग गई और वे वहीं गिरकर पकड़े गए। जबकि उनके दो साथी धर्मेंद्र और मोतीलाल मौके से भाग निकले, लेकिन रात करीब एक बजे जालौन क्षेत्र के लौना गांव के पास मुठभेड़ में दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। इन दोनों के पैरों में भी गोली लगी।
किराए के कमरे में रहते थे, कई जगहों पर की थीं वारदातें गिरफ्तार चारों आरोपी सुनील शाह, रोशन कुमार, धर्मेंद्र कुमार और मोतीलाल बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। वे उरई के पटेल नगर में किराए का कमरा लेकर रहते थे और चोरी, छिनैती व टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देते थे। 27 नवंबर की घटना भी सुनील और रोशन ने ही की थी। उन्होंने साबुन दिखाने के बहाने महिलाओं को बेहोश कर कान की बाली लूट ली थी। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया है कि उन्होंने कोंच व अन्य जगहों पर भी इसी तरह की वारदातें की थीं।
एसओजी को मिला इनाम, तमंचे-बाइक बरामद पुलिस ने मुठभेड़ वाली जगह से दो तमंचे, तीन कारतूस, दो बाइक और एक बैग में रखा सामान बरामद किया। चारों घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार और एएसपी प्रदीप कुमार वर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसपी ने एसओजी और पुलिस टीम को उनकी बहादुरी के लिए 15-15 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस के अनुसार आरोपियों के खिलाफ बिहार में भी कई मामले दर्ज हैं और आगे की पूछताछ में और खुलासे हो सकते हैं।