दो दारोगा समेत 7 पर हत्या का केस दर्ज,
जालौन में भाई संग मिलकर भाभी और 2 मासूम भतीजियों को जिंदा जलाने का आरोप
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला और उसकी दो मासूम बेटियों की आग में जलकर मौत हो गई। शुरुआत में इस घटना को आत्मदाह बताया जा रहा था, लेकिन अब मामला पूरी तरह पलट गया है। मृतका के पिता ने इसे हत्या बताते हुए पति, दो देवर, सास, ससुर, ननद और ननदोई सहित कुल सात लोगों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई है और पूरे घटनास्थल की बारीकी से जांच कर रही है। यह घटना पूरे इलाके में सनसनी का कारण बनी हुई है।
सुबह 5:30 बजे लगी आग, तीनों की हुई दर्दनाक मौत घटना कोंच कोतवाली क्षेत्र के दाढ़ी गांव की है। सोमवार सुबह करीब 5:30 बजे महिला आरती ने कथित तौर पर कमरे में खुद को बंद कर अपनी दोनों बेटियों बड़ी पीहू और छोटी सृष्टि पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली। परिजन गंभीर हालत में तीनों को अस्पताल ले गए, जहां आरती और उसकी बड़ी बेटी ने दम तोड़ दिया। छोटी बेटी को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई। घटना के समय आरती का पति और परिवार के पुरुष सदस्य उसके देवर जितेंद्र की शादी की तैयारियों के लिए सब्जी लेने कोंच मंडी गए हुए थे। घटना की सूचना मिलते ही मायका पक्ष मौके पर पहुंचा और पहले दिन ही ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना और हत्या के आरोप लगाए, हालांकि उस समय औपचारिक शिकायत नहीं की गई थी।
चार दिन बाद दर्ज हुई तहरीर, दहेज और उत्पीड़न के गंभीर आरोप चार दिन बाद मृतका के पिता रामचंद्र ने गुरुवार शाम औपचारिक तहरीर देकर सात लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि साल 2017 में आरती की शादी छह लाख रुपये खर्च कर देवेंद्र कुमार से की गई थी। लेकिन ससुरालवालों को दहेज में दी गई वस्तुएं पसंद नहीं थीं और वे एक लाख रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे। रामचंद्र के अनुसार, आरती को लड़का न होने पर ताने दिए जाते थे और उसके साथ मारपीट भी की जाती थी। आरोप यह भी है कि ससुराल पक्ष आरती की हत्या कर देवेंद्र की दूसरी शादी करवाना चाहता था।
योजनाबद्ध तरीके से की गई हत्या तहरीर में पिता ने दावा किया कि 17 नवंबर की सुबह करीब 4:30 से 5 बजे के बीच सभी आरोपी एक जगह इकट्ठा हुए और योजनाबद्ध तरीके से आरती और उसकी दोनों बच्चियों पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। उनका कहना है कि घटना के बाद कोई भी ससुरालीजन अस्पताल नहीं पहुंचा, जिससे संदेह और गहरा हो गया।
पुलिस ने सात लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने पति देवेंद्र, देवर पवन (दरोगा गाजियाबाद), देवर जितेंद्र (दरोगा आगरा), सास केशकली, ससुर घनश्याम, ननद अन्नू और ननदोई अजय के खिलाफ हत्या सहित गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। कोंच कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजीत सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है और घटनास्थल का निरीक्षण किया जा रहा है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।