दिनभर करता है मजदूरी, महीने की कमाई 15 हजार… मगर थमा दिया 4.42 करोड़ का GST नोटिस,
जालसाजों ने उड़ाए होश
1 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: जौनपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां धौरहरा गांव के एक मजदूर रोहित पर अचानक 4 करोड़ 42 लाख रुपये का जीएसटी बकाया थोप दिया गया। रोहित रोजाना मेहनत मजदूरी करके परिवार का पेट पालता है, लेकिन नोटिस मिलने के बाद पूरा परिवार सदमे में है। जांच में पता चला कि जालसाजों ने उसके आधार और पैन कार्ड का इस्तेमाल करके ‘आर.के. ट्रेडर्स’ नाम से फर्जी फर्म खड़ी कर दी। इस फर्म के जरिए सिर्फ एक महीने में 24.55 करोड़ रुपये का कारोबार दिखाया गया और भारी-भरकम टैक्स बकाया छोड़ दिया गया।
गरीब मजदूर के नाम पर फर्जी फर्म का खेल
रोहित मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। कुछ समय पहले उसके दस्तावेज धोखे से एक जालसाज ने हासिल कर लिए थे। नीभापुर गांव के पते पर बनी फर्जी फर्म "आर.के. ट्रेडर्स" के नाम पर जून 2025 में करोड़ों रुपये का कारोबार दिखाया गया। इसके बाद टैक्स विभाग ने रोहित के नाम पर 4.42 करोड़ रुपये का बकाया थोप दिया।
कैसे जालसाजों ने हासिल किया आधार-पैन
पीड़ित रोहित ने बताया कि एक व्यक्ति ने खुद को उसका रिश्तेदार बताकर नौकरी दिलाने का झांसा दिया। इसी बहाने उसने रोहित से आधार और पैन कार्ड की कॉपी मंगवाई और मोबाइल पर आए ओटीपी भी ले लिया। रोहित को उम्मीद थी कि नौकरी मिलेगी, लेकिन अब वही कागजात उसके लिए मुसीबत बन गए हैं।
नोटिस देख दहशत में आया परिवार
राज्यकर विभाग का नोटिस मिलने के बाद रोहित और उसका परिवार रो-रोकर अपनी बेगुनाही की गुहार लगा रहा है। रोहित ने अधिकारियों से कहा कि वह तो दिन-रात मजदूरी करके किसी तरह घर चलाता है, ऐसे में करोड़ों रुपये का टैक्स चुकाना नामुमकिन है। परिवार ने पुलिस महानिरीक्षक और उच्चाधिकारियों से न्याय की अपील की है।
जालसाजों की तलाश में जुटी पुलिस
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अब जालसाजों की तलाश कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि आधार और पैन का दुरुपयोग कर इस तरह का बड़ा फर्जीवाड़ा पहली बार सामने आया है। पुलिस की जांच से ही यह साफ होगा कि रोहित के नाम पर कारोबार करने वाले असली आरोपी कौन हैं।