पनीर के नाम पर चिकन, जौनपुर में सपा नेता की नवरात्रि तपस्या हुई भंग,
दर्ज हुई शिकायत
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप स्विगी की एक लापरवाही ने सपा नेता अमित यादव की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा दी। नवरात्रि के पवित्र माह में शाकाहारी भोजन का ऑर्डर करने के बावजूद उन्हें चिकन रोल डिलीवर कर दिया गया। अमित यादव ने बताया कि यह उनकी 23 साल पुरानी तपस्या को भंग करने जैसा है। इस घटना के बाद उन्होंने उपभोक्ता फोरम में शिकायत दर्ज कर कंपनी और रेस्टोरेंट से माफी व मुआवजे की मांग की है।
पनीर रोल के बजाय चिकन रोल घटना 26 सितंबर की है। हुसैनाबाद निवासी अमित यादव ने अपने बेटे अरिहंत के कहने पर स्विगी एप के जरिए शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के उर्दू बाजार स्थित तंदूरी दरबार रेस्टोरेंट से दो पनीर रोल ऑर्डर किए। डिलीवरी में एक पनीर रोल के साथ एक चिकन रोल पहुंचा। पार्सल खोलकर खाने के दौरान अमित यादव और उनके बेटे को पता चला कि गलती से चिकन रोल भेज दिया गया है।
शाकाहारी जीवन की धार्मिक महत्ता अमित यादव ने बताया कि 23 साल पहले उनकी माता ने उन्हें सावन मास में शाकाहारी जीवन अपनाने की सलाह दी थी, जिसे उन्होंने पूरे जीवन पालन किया। इस वर्ष उनकी माता का निधन हो चुका है, और नवरात्रि में इस गलती से उनकी तपस्या भंग हो गई। उन्होंने कहा, यह केवल खान-पान की भूल नहीं, बल्कि धार्मिक आस्था पर प्रहार है।
स्विगी का धीमा जवाब अमित ने डिलीवरी बॉय से संपर्क किया, लेकिन उन्हें एप पर शिकायत करने को कहा गया। ईमेल शिकायत के 24 घंटे बाद स्विगी ने 150 रुपये रिफंड देने और रेस्टोरेंट के खिलाफ एफएसएसएआई शिकायत करने की सलाह दी। दो दिन बाद भी न रिफंड आया और न कोई कार्रवाई हुई। अमित ने कहा, कंपनी ने न माफी मांगी, न जिम्मेदारी ली। शाकाहारी ग्राहकों की भावनाओं का सम्मान होना चाहिए।
रेस्टोरेंट मालिक ने माना गलती तंदूरी दरबार के मालिक शाहनवाज ने कहा कि यह डिलीवरी बॉय की गलती थी और ऑर्डर एक्सचेंज हो गया। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द मुआवजा दिया जाएगा।
उपभोक्ता फोरम में शिकायत अमित यादव ने जौनपुर जिला उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम में केस दर्ज कराया है, जिसमें रिफंड, मुआवजा और सार्वजनिक माफी की मांग की गई है। इससे पहले नोएडा में नवरात्रि में वेज ऑर्डर के बजाय चिकन बिरयानी की डिलीवरी पर भी कार्रवाई हुई थी। स्विगी ने अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।