झांसी के मनकुआं गांव में गिरा सेना का ड्रोन, तकनीकी खराबी बनी वजह,
ब्लिंक करती लाइटें देख ग्रामीणों में फैली दहशत
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: झांसी जिले के बबीना थाना क्षेत्र में शनिवार रात उस समय हड़कंप मच गया, जब एक सेना का ड्रोन अचानक मनकुआं गांव में गिर गया। रात करीब 8:30 बजे ग्रामीणों ने आसमान से कोई चीज गिरते हुए देखी, जिसमें लाल और नीली लाइटें ब्लिंक कर रही थीं। तेज आवाज के साथ वह जमीन पर आ गिरा। पहले तो लोगों को समझ नहीं आया कि यह क्या है, लेकिन जैसे ही वे पास पहुंचे और ड्रोन देखा तो डर के मारे सभी पीछे हट गए। कई लोग घबराकर वहां से दूर चले गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस और थाना प्रभारी ने घटना स्थल का किया मुआयना
डायल 112 पर कॉल करने के बाद बबीना थाना प्रभारी तुलसीराम पांडेय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि गिरा हुआ उपकरण एक ड्रोन है और उसमें अभी भी लाइट जल रही थी। मनकुआं गांव, बबीना फायरिंग रेंज की सीमा से लगा हुआ है। इस कारण शक हुआ कि ड्रोन सेना का हो सकता है। थाना प्रभारी ने तुरंत इसकी सूचना सेना को दी।
ड्रोन जांच के लिए पहुंचे सूबेदार कुलदीप चंद्र
कुछ ही देर में सेना की 7 मैक यूनिट के सूबेदार कुलदीप चंद्र अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उनके साथ सेना पुलिस और इंटेलिजेंस विभाग की टीम भी थी। सूबेदार ने ड्रोन के फोटो अपने उच्च अधिकारियों को भेजे और आपसी बातचीत के बाद उसे जांच के लिए साथ ले गए। सेना अधिकारियों ने बताया कि यह ड्रोन निगरानी और टेस्टिंग के लिए उड़ाया गया था, लेकिन तकनीकी खराबी की वजह से वह नियंत्रण से बाहर होकर गांव में गिर गया। बबीना सैन्य क्षेत्र की 7 मैक यूनिट द्वारा यह अभ्यास किया जा रहा था।
सैन्य अभ्यास के दौरान तकनीकी गड़बड़ी से गिरा ड्रोन
थाना प्रभारी तुलसीराम पांडेय ने कहा कि यह पूरी तरह से सैन्य गतिविधि थी और ड्रोन के गिरने से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। अब सेना इसकी तकनीकी जांच कर रही है। गांव में फिलहाल स्थिति सामान्य है, लेकिन यह घटना ग्रामीणों के लिए चौंकाने वाली रही।