होटल में पत्नी को पड़ोसी संग देख भड़का पति, लोहे की रॉड से की बेरहमी से पिटाई,
वीडियो हुआ वायरल
11 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: झांसी जिले के मऊरानीपुर कस्बे में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी को होटल में पड़ोसी युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में देखने के बाद गुस्से में युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि पति ने युवक को पकड़कर अपनी दुकान तक घसीटा और वहां लोहे की रॉड से उस पर हमला कर दिया।
होटल में हुई घटना से मचा हड़कंप यह मामला मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, युवक सोनू उर्फ प्रमोद किसी काम से एक स्थानीय होटल गया था। उसी समय महिला का पति मुकेश आर्य अपने कुछ परिजनों के साथ वहां पहुंचा। होटल में पत्नी को पड़ोसी युवक के साथ देखकर वह आगबबूला हो गया और गुस्से में युवक को पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि उसने युवक को घसीटते हुए अपनी दुकान तक ले जाकर लोहे की रॉड से जमकर पिटाई कर दी।
बचाने आए परिजनों को भी पीटा मारपीट में सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया। जब उसके पिता और भाई उसे बचाने पहुंचे, तो गुस्साए पति और उसके परिजनों ने उन्हें भी पीट दिया। तीनों घायल हैं और उन्हें मऊरानीपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक, सभी की हालत स्थिर है लेकिन उन्हें चोटें आई हैं।
पीड़ित युवक और महिला ने दी सफाई पीड़ित युवक सोनू ने कहा कि वह होटल किसी जरूरी काम से गया था और महिला से उसका कोई संबंध नहीं है। उसने आरोप लगाया कि गलतफहमी के चलते उसकी पिटाई की गई। वहीं महिला ने भी बयान में कहा कि वह किसी और से मिलने गई थी और गलती से पड़ोसी युवक को पकड़ लिया गया।
पति ने बताया किससे मिली थी जानकारी पति मुकेश का कहना है कि उसे परिवार के एक सदस्य ने बताया था कि उसकी पत्नी किसी युवक के साथ होटल गई है। सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंच गया और पत्नी को देख आपा खो बैठा। इसी गुस्से में उसने युवक को पीट दिया।
पुलिस ने शुरू की जांच घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन दोनों पक्षों से शिकायत दर्ज की गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।