ज्वाला नगर में चार मंजिला इमारत की छत ढही, पांच घायल — रेस्क्यू जारी,
बचाव कर्मी मलबे में खोज रहे फंसे लोगों की जानकारी
1 months ago Written By: Aniket prajapati
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के ज्वाला नगर में मंगलवार सुबह एक चार मंजिला मकान की नवनिर्मित छत अचानक गिर गई। इस हादसे में एक महिला समेत कम से कम पांच लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। दमकल अधिकारियों ने बताया कि सुबह लगभग 9:50 बजे घटना की सूचना मिली और राहत-बचाव के लिए कई वाहन भेजे गए। अभी यह सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं कि मलबे के नीचे कोई अन्य व्यक्ति तैर न रहा हो।
कैसे हुआ हादसा — बनते हुए हॉल की छत गिरी घटना ज्वाला नगर के उस मकान में हुई जहां तीसरी मंजिल पर एक हॉल बनाने के लिए निर्माणकार्य चल रहा था। स्थानीय परिवार के सदस्यों के अनुसार, तीसरी मंजिल पर चल रहा नवनिर्मित ढांचा अचानक भरभरा कर नीचे टूट गया और मलबा नीचे मौजूद लोगों के ऊपर गिर गया। आने वाली आवाज सुनकर पड़ोसी और कर्मी मौके पर इकट्ठे हुए और तत्काल मदद के लिए अधिकारियों को सूचना दी गई।
कौन घायल हुए और उनकी हालत पुलिस ने बतायाः मलबे से पांच लोगों को निकाला गया — मकान के दो परिवार सदस्य, एक किरायेदार और कार्य कर रहे दो मजदूर। इनमें से एक महिला भी शामिल है। घायल लोगों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका उपचार चल रहा है। किरायेदार राजेश मामूली चोटों के साथ खुद अस्पताल पहुंच गया था। दमकल व रेस्क्यू टीमों ने बताया कि घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है और सभी का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।
रेस्क्यू जारी, जांच भी शुरू डीएफएस ने पांच दमकल गाड़ियों के साथ मलबे की तलाशी और बचाव अभियान चलाया। पुलिस व अग्निशमन टीम मिलकर यह सुनिश्चित कर रही हैं कि मलबे में कोई फंसा हुआ व्यक्ति न रह जाए। अब तक किसी भी फंसे व्यक्ति की जानकारी नहीं मिली है, पर रेस्क्यू कार्य जारी है। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है — क्या निर्माण में कमी थी या सुरक्षा मानकों का उल्लंघन हुआ। आगे की कार्रवाई और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।