दलित बुजुर्ग को पेशाब चाटने पर किया गया मजबूर, सपा नेताओं ने की पीड़ित से मुलाकात,
चंद्रशेखर आजाद बोले- यह है दलित विरोधी मानसिकता
3 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले के काकोरी क्षेत्र में एक दलित बुजुर्ग रामपाल के साथ दिल दहला देने वाली घटना हुई। दिवाली की रात मंदिर परिसर में हुए इस कृत्य में रामपाल को पेशाब चाटने के लिए मजबूर किया गया। आरोप है कि यह काम मंदिर प्रबंधक के भाई स्वामी कांत उर्फ पम्मू ने किया। घटना के बाद प्रशासन ने पम्मू को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले ने राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मचा दी है। समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और आजाद भीम आर्मी के नेता रामपाल के परिवार से मिलने पहुंचे और इस घटना की कड़ी निंदा की।
घटना की पूरी जानकारी रामपाल ने बताया कि वह मंदिर में पानी पी रहा था, तभी स्वामी कांत आए और उन पर पेशाब करने का आरोप लगाया। बुजुर्ग ने बताया कि खांसी की वजह से पानी गिर गया था, लेकिन आरोपी ने जातिसूचक शब्द कहकर उन्हें धमकाया और जमीन चाटने पर मजबूर किया। इसके बाद रामपाल को उस जगह को तालाब के पानी से धोने को कहा गया। घटना स्थल मुख्य मंदिर से लगभग 40 मीटर दूर था।
परिवार और स्वास्थ्य की स्थिति रामपाल के पौत्र मुकेश कुमार ने बताया कि बुजुर्ग को सांस लेने में तकलीफ है और अगर समय पर दवाइयां नहीं दी जातीं तो उनकी जान पर खतरा हो सकता था। पुलिस ने आरोपी पम्मू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
राजनीतिक प्रतिक्रिया और सामाजिक आक्रोश समाजवादी पार्टी के सांसद आरके चौधरी और पूर्व सांसद कौशल किशोर ने पीड़ित से मिलने पहुंचकर घटना की निंदा की। कांग्रेस ने इसे मानवता पर कलंक बताया और कहा कि दोषियों को कड़ी सजा दी जाए। आजाद भीम आर्मी के प्रमुख चंद्र शेखर आजाद ने इसे दलित विरोधी मानसिकता का नंगा प्रदर्शन बताया और सरकार से SC/ST अधिनियम के तहत कठोरतम कार्रवाई की मांग की।
पुलिस की कार्रवाई पुलिस ने कहा कि आरोपी का किसी संगठन से कोई संबंध नहीं है। पम्मू को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है। रामपाल पासी को सरकारी सुरक्षा, सम्मानजनक मुआवजा और इलाज की सुविधा देने की भी मांग उठाई गई है।