कंगना रनौत और सुरेश रैना प्रयागराज में डिजिटल सदस्यता अभियान 2025 में पहुंचे,
भीड़ बेकाबू होने पर कार्यक्रम बीच में छोड़ा
1 months ago Written By: Aniket Prajapati
प्रयागराज। बॉलीवुड एक्ट्रेस और हिमाचल की मंडी लोकसभा से बीजेपी सांसद कंगना रनौत और पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना रविवार शाम संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे। दोनों हस्तियों ने एनसीजेडसीसी में आयोजित डिजिटल सदस्यता अभियान 2025 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। हालांकि, दोनों के पहुंचते ही भारी भीड़ ने हालात बेकाबू कर दिए। लोग मंच पर चढ़ने लगे और सेल्फी तथा ऑटोग्राफ लेने के लिए उन्मत्त हो गए। आयोजकों और बाउंसरों ने दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस कारण कंगना और सुरेश रैना कार्यक्रम बीच में छोड़कर चले गए।
कार्यक्रम और आयोजक कंगना रनौत और सुरेश रैना प्रयाग उत्थान समिति के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। डिजिटल सदस्यता अभियान 2025 का आयोजन एनसीजेडसीसी में किया गया था। प्रयाग उत्थान समिति के अध्यक्ष डॉ. उदय प्रताप सिंह ने इस कार्यक्रम की मेजबानी की। कंगना और सुरेश रैना के मंच पर आते ही तालियों की गड़गड़ाहट से हॉल गूंज उठा। सुरेश रैना ने हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया, लेकिन भीड़ की बढ़ती उत्तेजना से हालात नियंत्रण से बाहर हो गए।
कंगना रनौत की प्रतिक्रिया कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए कंगना रनौत ने कहा कि वह प्रयाग उत्थान समिति के कार्यों को देखकर गर्व महसूस कर रही हैं। उन्होंने कहा कि संस्था अनाथालय और अन्य सेवा कार्य कर रही है, और इसे प्रोत्साहित करने के लिए वह आई हैं। कंगना ने लोगों से अपील की कि वे समिति और इसके अध्यक्ष डॉ. उदय प्रताप सिंह से जुड़ें। उन्होंने कहा कि केवल धन से सहयोग करना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि समय, श्रम और कर्मदान से भी समाज को लाभ मिलता है।
अन्य घटनाक्रम कार्यक्रम में बीजेपी की पूर्व सांसद प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी भी मौजूद रहीं। प्रयागराज की एक बच्ची ने कंगना रनौत को पेंटिंग भेंट की, जिसे कंगना ने स्वीकार किया और बच्ची की पीठ भी थपथपाई। हालांकि, निर्वाचन आयोग के निर्देश पर यूपी समेत कई राज्यों में चल रहे एसआईआर (Special Intensive Revision) अभियान पर कंगना ने कोई बयान नहीं दिया। इस कार्यक्रम ने प्रयागराज में डिजिटल सदस्यता अभियान 2025 की महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर किया, लेकिन भीड़ के नियंत्रण की चुनौती ने आयोजन को अस्थायी रूप से प्रभावित किया।