कन्नौज में नवविवाहिता निक्की की हत्या, पति-जेठ के झगड़े में चली गोली…
परिजनों ने बनाई फर्जी चोरी की कहानी
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: कन्नौज जिले के छिबरामऊ थाना क्षेत्र के रनवीरपुर गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। हाल ही में नोएडा की निक्की हत्याकांड की गूंज थमी भी नहीं थी कि अब कन्नौज में भी निक्की नाम की एक शादीशुदा महिला की हत्या कर दी गई। यह घटना 27 अगस्त की रात की है। बताया जा रहा है कि झगड़े के दौरान जेठ ने अवैध पिस्तौल से निक्की को गोली मार दी। हत्या को छिपाने के लिए ससुराल वालों ने चोरी का नाटक रचा, लेकिन पुलिस की सख्ती और जांच में पूरा सच सामने आ गया। पुलिस ने पति, जेठ और ननद को गिरफ्तार कर लिया है।
शादी के 9 महीने बाद दर्दनाक मौत
जानकारी के अनुसार, मैनपुरी की रहने वाली 23 साल की निक्की शाक्य की शादी 2 दिसंबर 2024 को कृष्णकांत से हुई थी। शादी के महज 9 महीने बाद ही उसकी हत्या कर दी गई। बुधवार रात करीब 10 बजे यूपी डायल 112 पर सूचना मिली कि रनवीरपुर गांव में चोरों ने घर में घुसकर महिला को गोली मार दी है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो घर का कमरा खुला मिला और कपड़े बिखरे पड़े थे। दरवाजे पर निक्की का शव पड़ा था।
पुलिस की सख्ती से टूटा झूठा नाटक
पुलिस ने मौके से सबूत इकट्ठा किए और फील्ड यूनिट व डॉग स्क्वॉड को बुलाया। शुरुआती हालात देखकर अधिकारियों को मामला संदिग्ध लगा। पूछताछ में पता चला कि घटना के समय पति कृष्णकांत और उसका बड़ा भाई प्रवीण आपस में झगड़ रहे थे। प्रवीण शराब के नशे में था और गाली-गलौज कर रहा था। निक्की ने जब इसका विरोध किया तो गुस्से में प्रवीण ने अवैध पिस्तौल से उसकी कनपटी पर गोली मार दी, जिससे मौके पर ही निक्की की मौत हो गई।
ससुराल वालों की साजिश नाकाम
हत्या के बाद कृष्णकांत, उसका भाई प्रवीण और बहन रानी ने मिलकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। उन्होंने झूठा बयान दिया कि घर में चोरी की वारदात हुई और विरोध करने पर निक्की को मार दिया गया। लेकिन घर में रखे नकदी और गहने सुरक्षित थे, जिससे चोरी की थ्योरी पर पुलिस को शक हुआ।
परिवार और पुलिस की कार्रवाई
मृतका के मायके वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के समय घर में कृष्णकांत की मां माया देवी अस्पताल में भर्ती थीं और प्रवीण की पत्नी शिवानी उनकी सेवा में थी। घर पर सिर्फ निक्की, कृष्णकांत, प्रवीण और रानी मौजूद थे। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कन्नौज एसपी विनोद कुमार ने बताया कि मामले की जांच पूरी पारदर्शिता से की जा रही है। उन्होंने कहा, शुरुआत में इसे चोरी की वारदात बताया गया था, लेकिन जांच में साफ हो गया कि निक्की की हत्या घर के ही लोगों ने की है। दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।