कानपुर में 14 साल की परी ने लगाई फांसी, मां की मौत के गम में की आत्महत्या,
परिवार में मचा कोहराम
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को हिला दिया। थाना कोहना क्षेत्र के रानी घाट में मात्र 14 साल की नाबालिग लड़की परी गौतम ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना की खबर जैसे ही फैली, पूरे मोहल्ले में शोक का माहौल पसर गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
घर में अकेली थी परी, भाई ने लौटकर देखा तो उड़ गए होश मंगलवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि परी गौतम ने घर में फांसी लगा ली है। जानकारी के मुताबिक, पिता राजकमल गौतम उर्फ सोनू सुबह ड्यूटी पर चले गए थे, जबकि बड़ा भाई सम्राट गौतम स्कूल गया हुआ था। घर में अकेली रह गई परी ने कमरे में फंदा बनाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जब भाई स्कूल से लौटकर आया और बहन को फंदे पर लटकता देखा, तो वह जोर-जोर से रोने लगा। उसकी चीखें सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पिता राजकमल भी घर पहुंचे तो बेटी का शव देखकर वे बेसुध होकर गिर पड़े। परिवार का माहौल पूरी तरह मातम में बदल गया।
तीन महीने पहले मां की मौत से टूटी थी परी पड़ोसियों और परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, परी की मां का निधन कुछ महीने पहले ही हुआ था। मां की मौत का गहरा सदमा परी सहन नहीं कर पाई। वह अक्सर चुप रहती थी और अकेलापन महसूस करती थी। पिता और भाई दोनों ही दिनभर बाहर रहते थे, जिससे घर में अकेली परी का मन उदास रहने लगा था। पड़ोसियों का कहना है कि वह बहुत शांत और समझदार बच्ची थी, लेकिन मां के जाने के बाद से उसमें उदासी और दूरी साफ दिखाई देने लगी थी। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, इसलिए जांच अन्य पहलुओं पर भी की जा रही है।
फॉरेंसिक टीम की जांच, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार घटना की सूचना पर थाना कोहना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। कमरे की जांच की गई और जरूरी साक्ष्य एकत्र किए गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एसपी (साउथ) का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है, लेकिन परिवार के बयान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असली कारण साफ हो सकेगा।