कानपुर में दर्दनाक सड़क हादसा:
दो महिलाएं समेत तीन की मौत, दो घायल
1 months ago
Written By: State Desk
लखनऊ: कानपुर के बिठूर क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। बता दें कि इस तेज रफ्तार कार और बस की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई, जिनमें दो महिला शिक्षिकाएं और कार चालक शामिल हैं। वहीं हादसे में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात सुचारु कर दिया है।
उन्नाव जा रही शिक्षिकाएं दुर्घटना का शिकार
कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यह हादसा जीटी रोड हाईवे पर नारामऊ कट के पास हुआ। दरसअल तेज रफ्तार टाटा जेस्ट कार और एक प्राइवेट बस में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में दो महिला शिक्षिकाओं और कार चालक की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 7:30 बजे कार चालक विशाल द्विवेदी अपने साथ तीन महिला शिक्षिकाओं को लेकर उन्नाव की ओर जा रहे थे। शिक्षिकाओं के नाम आकांक्षा मिश्रा, अंजुला मिश्रा और ऋचा अग्निहोत्री बताए गए हैं। रास्ते में नारामऊ के पास सीएनजी भरवाने के लिए जब कार चालक ने हाईवे कट से मुड़ने की कोशिश की, तो पास से गुजर रही बाइक से टक्कर हो गई। बाइक सवार अशोक कुमार नामक शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए।
बस में सवार कर्मचारी सुरक्षित
बाइक से टकराने के बाद कार जैसे ही कट से मुड़ी, तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बस से सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार और बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि बस में सवार करीब एक दर्जन फैक्ट्री कर्मचारी सुरक्षित बाहर निकल आए। हादसे के बाद राहगीरों और पुलिस की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। बुरी तरह घायल विशाल, आकांक्षा और अंजुला को हैलेट अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने आकांक्षा और अंजुला को मृत घोषित कर दिया। विशाल की इलाज के दौरान मौत हो गई। घायल ऋचा अग्निहोत्री का इलाज रामा अस्पताल मंधना के ICU में चल रहा है। वहीं, बाइक सवार अशोक का इलाज निजी वार्ड में हो रहा है। पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क से हटवा कर यातायात बहाल कर दिया है।