कानपुर के साउथ एक्स मॉल में प्रेमी जोड़े ने की फिल्मी चोरी,
नबील गिरफ्तार, श्रेया फरार
1 months ago Written By: ANIKET PRAJAPATI
कानपुर के व्यस्त साउथ एक्स मॉल में स्थित एक प्रीमियम शराब की दुकान में पिछले कई महीनों से चोरी की रहस्यमयी घटनाओं ने दुकान मालिक राघवेंद्र पांडेय को परेशान कर रखा था। दुकान से ब्लू लेबल, जैक डेनियल और बकार्डी जैसी महंगी शराब गायब हो रही थी। जांच में पता चला कि यह कोई साधारण चोरी नहीं, बल्कि एक प्रेमी जोड़ा नबील और श्रेया शर्मा फिल्म ‘बंटी और बबली’ की तरह योजनाबद्ध तरीके से चोरी कर रहा था।
चोरी का तरीका बेहद चालाक और फिल्मी था नबील काउंटर पर छोटी बोतल खरीदता और श्रेया स्टाइलिश ढंग से दूसरी महंगी बोतल अपने बैग या कपड़ों में छिपा लेती। बिलिंग के समय नबील ध्यान भटकाता और श्रेया चोरी की बोतल लेकर आसानी से बाहर निकल जाती। यह सिलसिला महीनों तक चलता रहा और कर्मचारियों को समझ नहीं आता था कि बोतलें कहां गायब हो रही हैं।
अलर्ट कर्मचारियों ने रंगे हाथों पकड़ा सोमवार, 3 नवंबर को जब यह जोड़ी फिर उसी तरीके से दुकान में आई, नबील ने काउंटर पर ओल्ड मंक रम रखी और पेमेंट किया, जबकि श्रेया ने बकार्डी लेमन रम की बोतल अपने बड़े बैग में रखी। बाहर निकलते ही अलर्ट कर्मचारियों ने उन्हें घेर लिया।
श्रेया फरार, नबील गिरफ्तार पलभर में श्रेया ने चोरी की बोतल नबील को पकड़ा दी और स्कूटी स्टार्ट कर फरार हो गई। नबील दो बोतलों के साथ पकड़ा गया, एक का बिल था, दूसरी चोरी की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नबील को हिरासत में लिया।
पुलिस को दी पूरी सच्चाई नबील ने पूछताछ में श्रेया का पूरा नाम, पता और रिश्ते की डिटेल बताई। पुलिस ने नबील के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया। पुलिस अब श्रेया की तलाश में जुटी है। उसकी लोकेशन अभी ट्रेस नहीं हो पा रही है।
महीनों से हो रहा था घाटा दुकान मालिक ने बताया कि महीनों से स्टॉक गायब हो रहा था। CCTV फुटेज में प्रेमी जोड़े का चालाक तरीका साफ दिखा। पुलिस दोनों के पिछले रिकॉर्ड भी खंगाल रही है।
फिल्मी स्टाइल की चोरी और फरार प्रेमिका यह मामला अब सिर्फ चोरी का नहीं, बल्कि ‘लव, बेइमानी और क्राइम’ का मिश्रण बन गया है। श्रेया की गिरफ्तारी के बाद ही इस कहानी का अगला चैप्टर खुल सकेगा।