कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर दर्दनाक हादसा,
चलती ट्रेन से उतरते समय यात्री की मौत
1 months ago
Written By: अनिकेत प्रजापति
कानपुर: यूपी के कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक यात्री चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश कर रहा था, तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गिर गया। कुछ ही सेकंड में ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग स्तब्ध हैं।
चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश बनी मौत की वजह
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब ट्रेन धीरे-धीरे प्लेटफॉर्म छोड़ रही थी। इसी दौरान एक यात्री ने ट्रेन से उतरने की कोशिश की, लेकिन उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच जा गिरा। ट्रेन के चलने की वजह से यात्री ट्रेन के नीचे आ गया। वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही हादसा हो चुका था।
वीडियो में दिखा दर्दनाक मंजर
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया है। वीडियो में साफ दिखता है कि एक पुलिसकर्मी दौड़कर यात्री को बचाने की कोशिश करता है, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। यात्री ट्रेन के नीचे फंस चुका था। जीआरपी ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
सोशल मीडिया पर उठे सवाल
इस घटना पर सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि प्लेटफॉर्म पर खड़ा एक युवक जो भागते हुए नजर आ रहा था, अगर हिम्मत दिखाता तो शायद यात्री की जान बच सकती थी। वहीं कुछ लोगों ने वीडियो बनाने वाले शख्स पर भी सवाल उठाए हैं कि उसने मदद करने के बजाय वीडियो बनाने को तरजीह दी।
पहले भी हो चुके ऐसे हादसे
रेलवे अधिकारियों ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि चलती ट्रेन से उतरना बेहद खतरनाक होता है। पहले भी इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिनमें यात्रियों ने लापरवाही की कीमत अपनी जान देकर चुकाई है। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि ट्रेन के पूरी तरह रुकने के बाद ही चढ़ें या उतरें।