कानपुर सेंट्रल स्टेशन की पार्किंग में बंद कार से मिला CRPF इंस्पेक्टर का शव,
पुलवामा में थी तैनाती
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: कानपुर के सेंट्रल स्टेशन पार्किंग एरिया में शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल गई जब एक कार के अंदर सीआरपीएफ इंस्पेक्टर का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान 38 वर्षीय निर्मल उपाध्याय के रूप में हुई, जिनकी तैनाती जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में थी। 12 दिन पहले वह मेडिकल लीव पर अपने ससुराल, साकेत नगर (कानपुर) आए थे। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
दूसरी शादी और घरेलू विवाद
निर्मल उपाध्याय उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के रहने वाले थे। उनकी पहली पत्नी ने आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद 27 नवंबर 2023 को उन्होंने कानपुर के साकेत नगर निवासी राशि से दूसरी शादी की थी। पत्नी राशि ने बताया कि निर्मल शराब के आदी थे और आए दिन मारपीट करते थे। इसी वजह से वह अपने मायके में रहने लगी थी। गुरुवार देर रात भी निर्मल ने शराब पीकर मारपीट की थी। इसके बाद राशि ने पुलिस को शिकायत दी और अपने शरीर पर चोट के निशान भी दिखाए।
कार में संदिग्ध हालात में मिला शव
पत्नी से विवाद के अगले दिन शुक्रवार सुबह निर्मल बिना बताए संजय चौहान नामक परिचित के साथ कार में स्टेशन गए। संजय ने बताया कि कार को पार्किंग एरिया में खड़ा करने के बाद निर्मल ने कहा कि वह कार पार्क कर देगा और उसे घर लौट जाना चाहिए। इसके बाद निर्मल कार की ड्राइविंग सीट पर ही बैठे रहे। लगभग 12 घंटे तक कार पार्किंग में खड़ी रही। जब पार्किंग संचालक ने जांच की तो देखा कि निर्मल का सिर झुका हुआ है और सीट बेल्ट बंधी हुई है।
बीमारी से भी जूझ रहे थे
सूचना मिलने पर जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर कार का लॉक खुलवाया और शव को बाहर निकलवाया। जीआरपी इंस्पेक्टर अर्पित तिवारी ने बताया कि निर्मल लिवर सिरोसिस की बीमारी से भी पीड़ित थे। पत्नी राशि ने भी उनकी बीमारी की पुष्टि की। फिलहाल पुलिस का कहना है कि मामले के सभी पहलुओं शराब की लत, घरेलू विवाद और बीमारी को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।