कानपुर में पंक्चर वाले के खाते से उड़ाए 53 लाख,
5000 रुपये में फंसा फ्रॉड का जाल
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाली धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। यहां गाड़ियों के पंचर बनाने वाले धर्मेंद्र कुशवाहा और उनकी पत्नी के नाम बैंक खाता खुलवाकर कुल 53 लाख रुपये का ट्रांजैक्शन किया गया। आरोपी मेडिकल स्टोर संचालक ने पैसों का लालच देकर धर्मेंद्र और पत्नी का खाता खुलवाया और सत्यापन के बहाने उनका डेबिट कार्ड और पासवर्ड अपने पास रख लिया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मेडिकल स्टोर संचालक को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।
बैंक खाता खुलवाने का लालच धर्मेंद्र कुशवाहा ने आरोप लगाया कि मेडिकल स्टोर संचालक ने उन्हें पैसों का लालच और सरकारी योजनाओं का फायदा दिखाकर बैंक खाता खुलवाने को कहा। इसके लिए आरोपी ने 5,000 रुपये का लालच भी दिया। खाते खुलवाने के बाद कुछ युवक खुद को बैंक कर्मचारी बताकर सत्यापन का बहाना बनाकर धर्मेंद्र से डेबिट कार्ड और पासवर्ड ले गए।
53 लाख रुपये का ट्रांजैक्शन धर्मेंद्र के खाते में 37 लाख रुपये और पत्नी के खाते में 16 लाख रुपये जमा हुए। लेकिन थोड़ी देर बाद ही यह पैसा खातों से निकाल लिया गया। मोबाइल पर यह संदेश आने के बाद पीड़ितों को धोखाधड़ी का पता चला। घटना की जानकारी मिलते ही कल्याणपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मेडिकल स्टोर संचालक को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की जांच और मास्टरमाइंड एसीपी कल्याणपुर रंजीत कुमार ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। बैंक बंद होने की वजह से रविवार को पूरी जानकारी नहीं मिल पाई थी। पुलिस की जांच में यह सामने आया कि आरोपी की साली राज्य के बाहर एक सरकारी बैंक में कार्यरत है और वही इस फ्रॉड की मास्टरमाइंड मानी जा रही है। पुलिस का अनुमान है कि खातों का इस्तेमाल साइबर फ्रॉड के लिए किया गया।
साइबर विशेषज्ञ भी जांच में पुलिस अब साइबर एक्सपर्ट टीम की मदद से इस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है ताकि खातों से पैसे निकलने और धोखाधड़ी के तरीके का पता लगाया जा सके।