हाथों-हाथ हमला: दासूकुआं चौराहे पर ट्रैफिक सिपाही पर भीड़ की बेरहमी,
छह गिरफ्तार
1 months ago Written By: अनिकेत प्रजापति
आज शाम हनुमंत विहार थाना क्षेत्र के दासूकुआं चौराहे पर एक ट्रैफिक सिपाही को भीड़ ने जमकर पीटा। घटना तब हुई जब रेलबाजार ट्रैफिक पुलिस लाइंस में तैनात सिपाही सूरज कुमार यातायात का कार्य कर रहे थे और बीच सड़क पर बेहोश पड़े एक अगरबत्ती बेचने वाले युवक को बचाने दौड़े। तभी किसी ने अफवाह फैला दी कि पुलिस वाला नशेड़ी को पीट रहा है। अफवाह फैलते ही आसपास बड़ी भीड़ इकठ्ठा हो गई और लोग सिपाही पर टूट पड़े। वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। घटना के बाद छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और घायल सिपाही को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच तेज कर दी है।
घटना कैसी हुई बताया गया है कि शुक्रवार शाम दासूकुआं चौराहे पर युवक नशे की हालत में सड़क पर गिर गया। सिपाही सूरज कुमार ने उसे बचाने के लिए हाथ बढ़ाया। उसी समय किसी ने अफवाह फैला दी कि सिपाही युवक को मार रहा है। अफवाह सुनकर कुछ लोग और भीड़ में शामिल हो गए और सिपाही पर चप्पल, मुक्का-लात और गालियां बरसाईं। हैरानी की बात यह रही कि नशे में पड़ा युवक भी अचानक उठकर सिपाही पर टूट पड़ा। पास लगे सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई है।
आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी घटनास्थल पर पहुंची हनुमंत विहार पुलिस ने मौके से छह आरोपियों को दबोच लिया। गिरफ्तार लोगों की पहचान संतोष शुक्ला, उनकी बेटी स्वाती शुक्ला, संतोष की साली अन्नपूर्णा पांडेय, अन्नपूर्णा की बेटी दीप्ति पांडेय और अशोक कुमार गुप्ता के रूप में हुई है। साथ ही उस नशे में धुत अगरबत्ती बेचने वाले युवक को भी हिरासत में लिया गया है, जिसका नाम अभी पुष्टि होना बाकी है।
FIR व पुलिस कार्रवाई सिपाही की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ BNS की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही शांति भंग के आरोपों में चालान भी किया गया। थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि घटना स्पष्ट रूप से सीसीटीवी में दिख रही है और अफवाह फैलाने वालों की भी तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि कानून का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लोगों से पुलिस की अपील पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और बिना पुष्टि खबर पर भरोसा न करने की अपील की है। साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल क्लिप को लेकर भी लोगों से संयम बरतने को कहा गया है, ताकि अफवाहों के कारण किसी की जान को खतरा न हो।