कानपुर देहात में पिता ने बेटे को गोली मारकर उतारा मौत के घाट, परिवार में संपत्ति विवाद बना वजह…
गांव में फैली दहशत
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: शुक्रवार सुबह कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र में एक ऐसी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। जिगनीस गांव में तड़के करीब पांच बजे एक पिता ने अपने ही 25 वर्षीय बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद घर में चीख-पुकार मच गई और गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी पिता को हिरासत में लिया और हत्या में इस्तेमाल लाइसेंसी बंदूक को कब्जे में ले लिया। परिजनों के मुताबिक, परिवार में कई दिनों से संपत्ति और अन्य मुद्दों को लेकर विवाद चल रहा था, जो आज एक दर्दनाक घटना में बदल गया।
सुबह 5 बजे हुई बहस ने लिया खतरनाक मोड़ जिगनीस गांव के किसान दुर्गा प्रसाद दीक्षित और उनका बेटा आयुष पिछले कुछ समय से घरेलू तनावों में उलझे हुए थे। शुक्रवार सुबह किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा बढ़ गया। उसी दौरान गुस्से में आकर दुर्गा प्रसाद ने घर में रखी अपनी लाइसेंसी बंदूक उठा ली और आयुष के सीने पर गोली दाग दी। गोली लगते ही आयुष की मौके पर ही मौत हो गई। परिवार की चीखें सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए।
मानसिक तनाव और पारिवारिक कलह बना हत्या की वजह मृतक की मां आशा दीक्षित ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनका बेटा आयुष पिछले लंबे समय से मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या से जूझ रहा था और कानपुर में एक मनोचिकित्सक से इलाज करवा रहा था। परिवार में भी कुछ समय से तनाव का माहौल बना हुआ था। सुबह जब विवाद बढ़ा तो दुर्गा प्रसाद ने पहले गालियां दीं और फिर मारपीट शुरू कर दी। आयुष ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने गुस्से में बेटे को गोली मार दी।
वारदात के बाद भागा आरोपी, पुलिस ने की गिरफ्तारी घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता घर से फरार हो गया। मां आशा दीक्षित ने रोते हुए पड़ोसियों को मदद के लिए बुलाया। कुछ ही देर में गांव में भीड़ जमा हो गई और मामले की खबर पूरे इलाके में फैल गई। सूचना मिलने पर डेरापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाकर घटनास्थल की जांच कराई गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी दुर्गा प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है।