साली संग जीजा का अफेयर… हफ्तेभर बाद जंगल में मिली दोनों की लाश,
परिजनों ने पुलिस को ठहराया जिम्मेदार
20 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: कानपुर देहात से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिले के देवराहट थाना क्षेत्र के बैड़ौवा गांव के पास उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव वालों ने झाड़ियों से तेज दुर्गंध महसूस की। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पहुंची टीम ने जंगल से एक युवक और एक युवती का शव बरामद किया। दोनों शव बुरी तरह क्षत-विक्षत मिले और आशंका जताई जा रही है कि जानवरों ने उन्हें नोंचा है। पुलिस को पास से सल्फास की गोलियां और दो गिलास भी मिले हैं, जिससे आत्महत्या की आशंका भी जताई जा रही है।
हफ्तेभर पहले लापता हुए थे जीजा-साली मृतकों की पहचान 25 वर्षीय उमाकांत और उसकी नाबालिग साली के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार, उमाकांत राजापुर थाना क्षेत्र के खरतला गांव का रहने वाला था और उसकी शादी तीन साल पहले मूसानगर थाना क्षेत्र के किशवा दुरौली गांव निवासी राम सहाय की बेटी रिंकी उर्फ रूपम से हुई थी। शादी के बाद उमाकांत का अपनी साली से अफेयर शुरू हो गया।
परिजनों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप परिजनों का कहना है कि उमाकांत और उसकी साली 25 सितंबर को बेड़ौवा गांव स्थित घर से अचानक लापता हो गए थे। इसके बाद काफी खोजबीन की गई लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। मृतका के दादा रामदीन ने देवराहट थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी। परिजनों का आरोप है कि शिकायत के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे दोनों की जान गई।
जंगल से बरामद हुए शव करीब एक हफ्ते बाद 2 अक्टूबर को दोनों के शव मूसानगर थाना क्षेत्र के किशवा दुरौली गांव के जंगल में बरामद हुए। शव मिलने के बाद सीओ भोगनीपुर और एसओ मूसानगर मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और परिजनों को सूचना दी।
जांच में जुटी पुलिस पुलिस का कहना है कि घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है। मौके से सल्फास की गोलियां और गिलास मिलने से यह भी जांच हो रही है कि कहीं दोनों ने आत्महत्या तो नहीं की। वहीं परिजनों का आरोप है कि यह पुलिस की लापरवाही का नतीजा है। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है और पुलिस का कहना है कि सच्चाई सामने आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।