कानपुर देहात में तंत्र-मंत्र और एकतरफा प्यार ने ली युवक की जान,
आरोपी तांत्रिक गिरफ्तार
9 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक युवक का एकतरफा प्यार और तंत्र-मंत्र के झांसे में आकर उसकी जान चली गई। एक तांत्रिक ने युवक को उसकी प्रेमिका से मिलवाने का दावा किया, इसके बदले उससे 2 लाख रुपये से अधिक वसूल लिए और आखिर में शराब पिलाकर उसकी हत्या कर दी। यह मामला पहले आत्महत्या जैसा लगा था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच ने सच्चाई सामने ला दी। पुलिस ने एक हफ्ते बाद इस पूरे मामले का खुलासा किया और आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया। उसने पुलिस के सामने अपना अपराध भी स्वीकार कर लिया है।
पहले लगा सुसाइड, पोस्टमार्टम में निकली हत्या की सच्चाई कानपुर देहात की एसपी श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने बताया कि अरशदपुर शिवाली के रहने वाले 26 वर्षीय राजा बाबू की मौत 24 नवंबर को हुई थी। शुरुआती नजर में मामला आत्महत्या का लग रहा था। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि राजा की हत्या की गई है। इसके बाद पुलिस की जांच ने पूरा मामला पलट दिया और आरोपी नीलू को गिरफ्तार किया गया।
एकतरफा प्यार और तांत्रिक का झांसा पुलिस पूछताछ में आरोप सिद्ध हुआ कि तांत्रिक नीलू पिछले एक साल से राजा को जानता था। राजा अपने गांव की एक युवती से प्यार करता था, लेकिन अप्रैल 2025 में उसकी शादी किसी और से हो गई। इसी से परेशान राजा ने तांत्रिक नीलू से संपर्क किया। नीलू ने दावा किया कि वह तंत्र-मंत्र से युवती को वश में कर सकता है और इसके बदले 36,000 रुपये ले लिए। कुछ समय बाद युवती मायके लौटी तो राजा को लगा कि तंत्र-मंत्र असर कर रहा है। लेकिन उसके दोबारा ससुराल जाने के बाद राजा फिर नीलू के चक्कर में फंस गया। इस बार आरोपी ने 6 लाख रुपये की मांग की, जिसके बाद दोनों 2 लाख रुपये में “बड़ी पूजा” कराने पर तैयार हुए।
शराब पिलाकर हत्या, फिर सुसाइड जैसा दिखाने की कोशिश 24 नवंबर की शाम दोनों औनहा गांव पहुंचे। शराब, मिठाई और तंत्र-मंत्र का सामान खरीदा। सैयद बाबा मजार के पास खेत में पहुंचकर दोनों ने शराब पी। नशे में पैसे को लेकर विवाद हुआ और नीलू ने गुस्से में चाकू से राजा के सीने पर कई वार कर दिए। फिर उसने युवती की फोटो राजा के सीने पर रख दी और ब्लेड फेंककर इसे आत्महत्या जैसा दिखाने की कोशिश की। हत्या के बाद नीलू राजा का बैग, मोबाइल और 1.5 लाख रुपये लेकर भाग गया। बैग और कागजात जला दिए, हथियार और अन्य सामान छिपा दिया। पुलिस की जांच में दोनों को शराब ठेके के पास साथ देखा जाना महत्वपूर्ण सबूत बना। 30 नवंबर को कड़ी पूछताछ में नीलू ने पूरी हत्या कबूल कर ली।