कानपुर में दरोगा बनकर दिखाया भौकाल, खाकी वर्दी से ससुराल में झाड़ता था रौब,
कानपुर में जीजा-साले की चोरी की करतूत
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। सजेती पुलिस ने फर्जी दारोगा और उसके फॉलोवर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर पांच साल पहले डूहरु गांव की एक युवती से शादी की और हमेशा पुलिस वर्दी पहनकर ससुराल में रौब गांठता था। पुलिस ने उसके पास से फर्जी आईडी कार्ड, एयर पिस्टल, वर्दी और गस्ती प्रपत्र बरामद किए हैं। जांच में यह भी पता चला कि उसने नौकरी लगवाने के नाम पर कई लोगों से रुपए ठग लिए थे।
संदिग्ध कार की सूचना से हुआ खुलासा
सजेती थाना क्षेत्र के अमौली में चोरी के मामले में संदिग्धों की पूछताछ चल रही थी। इसी दौरान पुलिस को पता चला कि एक बाहरी कार गांव में आई है। लोगों ने बताया कि कार का चालक पुलिस विभाग में दारोगा है। पुलिस ने फोन कर बुलाया तो वह गोलमोल जवाब देने लगा। पीएनओ नंबर देने से इनकार करने पर पुलिस ने उसे और उसके साले को थाने बुला लिया।
जांच में फर्जी दारोगा का पर्दाफाश
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम आजाद कुमार जादौन बताया और कहा कि उसकी तैनाती 2019 में हुई थी और वर्तमान में प्रयागराज के धूमनगंज कोतवाली में है। सजेती पुलिस ने जांच की तो पाया कि इस नाम का कोई दारोगा नहीं है। उसने इटावा और हमीरपुर जैसी अलग-अलग तैनाती बताई। पूछताछ में पता चला कि उसने कई लोगों से ठगी की थी। आरोपी के पास से तीन फर्जी आईडी, वर्क गस्ती प्रपत्र, चार पीतल के स्टार, कैप और पुलिस प्रतीक चिन्ह बरामद हुए।
शादी और अवैध वसूली का राज
आजाद ने खुद को दारोगा बताकर पांच साल पहले डूहरु की युवती से शादी की और ससुराल वालों को धोखे में रखा। पत्नी को मायके में ही रखता और कभी-कभी कानपुर में किराए के कमरे में लाता। उसका आठ माह का बेटा भी है। आरोपी और उसका साला फॉलोवर मिलकर अवैध वसूली करते थे। फर्जी आईडी और एयर पिस्टल का इस्तेमाल कर लोगों पर दबाव बनाते और व्यापारियों व राहगीरों से पैसे वसूलते थे।
पुलिस कार्रवाई
एसीपी कृष्णकांत यादव ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ जालसाजी और धोखाधड़ी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने फर्जी दारोगा और उसके साले को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कानपुर में यह मामला फर्जी पुलिसकर्मी और अवैध वसूली का गंभीर उदाहरण बन गया है।