कानपुर में सनसनीखेज मामला: किस के बहाने प्रेमिका ने प्रेमी की जीभ काटी,
पत्नी की शिकायत पर FIR दर्ज
1 months ago Written By: अनिकेत प्रजापति
कानपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को हैरान कर दिया है। आमतौर पर प्रेमी-प्रेमिका एक-दूसरे के लिए सब कुछ कुर्बान करने की बातें करते हैं, लेकिन यहां प्यार ने हिंसा का रूप ले लिया। बिल्हौर क्षेत्र में एक प्रेमिका ने गुस्से में ऐसा कदम उठा लिया जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। किस करते समय उसने अपने प्रेमी की जीभ दांतों से काटकर अलग कर दी। घायल युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने प्रेमिका के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शादीशुदा होने की बात पर भड़क उठी प्रेमिका यह घटना कानपुर के बिल्हौर थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव की है। यहां चंपी नाम का युवक एक लड़की के साथ प्रेम संबंध में था। लड़की ने रिश्ते में पूरी तरह भरोसा कर लिया था और भविष्य के कई सपने भी देख लिए थे। लेकिन जैसे ही उसे पता चला कि चंपी शादीशुदा है और उसे धोखे में रखकर रिश्ता चला रहा है, वह गुस्से से आगबबूला हो गई। उसने प्रेमी को खूब खरी-खोटी सुनाई और मन में उसे सबक सिखाने का फैसला भी कर लिया।
माफी का झांसा देकर एकांत में बुलाया घटना वाले दिन चंपी अपनी प्रेमिका को मनाने और समझाने पहुंचा। प्रेमिका ने पहले तो नाराजगी दिखाई, फिर अचानक झूठा माफ करने का नाटक किया। उसने चंपी को एकांत में ले जाकर किस करने की इच्छा जताई। चंपी को अंदाजा भी नहीं था कि उसकी प्रेमिका कुछ और प्लान कर चुकी है।
किस के दौरान काट दी जीभ, अस्पताल में भर्ती जैसे ही चंपी किस करने के लिए आगे बढ़ा, प्रेमिका ने अचानक दांतों से उसकी जीभ का बड़ा हिस्सा काट दिया। चंपी दर्द से तड़पता हुआ किसी तरह घर पहुंचा। उसकी हालत देखकर पत्नी और परिजन उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के मुताबिक चंपी की हालत फिलहाल स्थिर है।
पत्नी की शिकायत पर प्रेमिका पर FIR, पुलिस जांच में जुटी घटना के बाद चंपी की पत्नी थाने पहुंची और प्रेमिका पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मारपीट और जानलेवा हमले की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम प्रेमिका और पूरे मामले की जांच कर रही है। यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है और लोगों में इस घटना को लेकर डर और हैरानी दोनों है।