कानपुर में दो युवतियों का अनोखा प्यार, जब मौसी की ननद पर आया दिल…
परिजनों की रोकटोक से तंग आकर घर से हुईं फरार
28 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: कानपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दो युवतियों के बीच का प्रेम उनके परिजनों को मंजूर नहीं था। दोनों युवतियां पिछले पांच वर्षों से एक-दूसरे के करीब थीं और साथ जीने-मरने की कसमें खा चुकी थीं। लेकिन जब उनके संबंधों की जानकारी परिजनों को हुई तो उन्होंने मिलने-जुलने पर सख्त पाबंदी लगा दी। इसके बाद हालात ऐसे बने कि दोनों युवतियां सामाजिक बंधनों को तोड़ते हुए घर से फरार हो गईं। इस मामले ने पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना दिया है।
पांच साल पुराने रिश्ते पर आई दीवार
जाजमऊ गल्ला गोदाम क्षेत्र की रहने वाली 18 वर्षीय युवती का प्रेम संबंध मीरपुर छावनी निवासी उसकी मौसी की ननद (28 वर्षीय) से था। परिजनों के अनुसार, दोनों में पिछले पांच वर्षों से नजदीकियां थीं। चूंकि महिला रिश्तेदारी में थी, इसलिए उसका घर आना-जाना लगा रहता था। वे एक साथ घंटों बंद कमरे में बातें करती थीं और कई बार साथ भी रहती थीं।
आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने के बाद बवाल
परिजनों को जब इन दोनों के रिश्ते की गंभीरता का अहसास हुआ तो एक दिन अचानक वे कमरे में पहुंच गए और उन्हें आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। इसके बाद दोनों के मिलने पर पाबंदी लगा दी गई। इस फैसले से दोनों युवतियों में तनाव बढ़ गया और आखिरकार वे एक दिन मौका पाकर फरार हो गईं।
अपहरण की रिपोर्ट दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
18 वर्षीय युवती की बहन ने जाजमऊ थाने में 28 वर्षीय महिला के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के मुताबिक, छोटी बहन अक्सर फैक्ट्री जाने के बहाने उस महिला के घर रुक जाया करती थी। बीते कुछ दिनों से वह वहीं ठहरी हुई थी और यहीं से दोनों के गायब होने की पुष्टि हुई।
सीसीटीवी फुटेज से सुराग ढूंढ रही पुलिस
जाजमऊ थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और दोनों की तलाश के लिए आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेकर हर पहलू की जांच कर रही है।