कानपुर में पति ने पत्नी से मांगी सुरक्षा, लगाया कान चबाने का आरोप,
जनता दरबार में लगाई गुहार
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: कानपुर से एक बेहद अजीब और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पति सुरक्षा के लिए प्रशासन के दरवाजे पर पहुंच गया और उसने अपनी ही पत्नी से जान का खतरा बताया। पति का गंभीर आरोप है कि उसकी पत्नी न सिर्फ उसके साथ आए दिन मारपीट करती है, बल्कि वह उसका कान भी चबा चुकी है। यह पूरा मामला सोमवार को तब सामने आया, जब पीड़ित व्यक्ति डीएम जनता दरबार में अपनी सुरक्षा की गुहार लगाने पहुंचा। इस घटना के सामने आते ही पूरे कारणामे में हड़कंप मच गया।
पत्नी पर मारपीट और कान चबाने का आरोप कानपुर के अनवरगंज थाना क्षेत्र के लाटूश रोड निवासी अमित सोनकर ने जनता दरबार में बताया कि उनकी पत्नी का व्यवहार लंबे समय से हिंसक रहा है। उनका कहना है कि सितंबर 2025 में एक झगड़े के दौरान उनकी पत्नी ने न केवल उन्हें बुरी तरह पीटा, बल्कि गुस्से में उनका कान भी चबा लिया। इस घटना के बाद अमित ने अपनी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया और उससे अलग रहना शुरू कर दिया।
पत्नी की धमकियों से डरा पति प्रशासन के पास पहुंचा अमित का कहना है कि अपराध दर्ज होने के बावजूद उनकी पत्नी आए दिन उस जगह भी पहुंच जाती है, जहां वह अपने भाई के साथ रहते हैं। आरोप है कि वह दबाव बनाकर कहती है कि यदि मुकदमा वापस नहीं लिया, तो वह खुदकुशी कर देगी और पूरी जिम्मेदारी अमित पर आ जाएगी। इसी डर से परेशान होकर उन्होंने डीएम से सुरक्षा की अपील की है।
डीएम ने कार्रवाई के लिए पुलिस को भेजा मामला डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने शिकायत सुनने के बाद मामले को अनवरगंज थाने भेज दिया है और आवश्यक जांच के निर्देश दिए हैं। इस घटना के बाद इलाके में चर्चा का माहौल बना हुआ है, क्योंकि कुछ दिन पहले ही एक गांव में नाक काटने वाले आरोपी का मामला सामने आया था। अब पत्नी पर कान काटने का आरोप लगने से लोग हैरान हैं।
पीड़ित को न्याय की उम्मीद अमित सोनकर का कहना है कि वह सिर्फ अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा चाहते हैं। अब उनकी नजर इस बात पर है कि पत्नी द्वारा कान काटने और धमकाने के मामले में पुलिस क्या कार्रवाई करती है।