कानपुर में युवक की हत्या का खुलासा,
ढाई करोड़ की जमीन विवाद निकला वजह
6 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: कानपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां नदी किनारे मिली युवक की लाश की शिनाख्त होने के बाद हत्या की वजह भी साफ हो गई है। परिवार ने आरोप लगाया है कि यह हत्या किसी सामान्य रंजिश नहीं बल्कि ढाई करोड़ रुपए की जमीन के विवाद का नतीजा है। मृतक के पिता के मुताबिक, इस जमीन को लेकर पिछले कई सालों से विवाद चल रहा था और कई बार जान से मारने की धमकियां भी मिली थीं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। घटना से पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है।
ढाई करोड़ की जमीन पर चल रहा था पुराना विवाद गुजैनी थाना क्षेत्र के इस मामले में मृतक विपिन के पिता गंगा प्रसाद ने बताया कि वे मूल रूप से घाटमपुर के सांड कस्बे में रहते हैं। साल 2006 में उनके मामा छेड़लाल शुक्ला ने 12 बीघा जमीन का गोदनामा उनके नाम किया था। चार साल पहले इस जमीन को डिफेंस कॉरिडोर परियोजना में अधिग्रहित कर लिया गया, जिसके बदले करीब ढाई करोड़ रुपए का मुआवजा मिलना था। गंगा प्रसाद के खाते में 60 लाख रुपए की पहली किस्त भी आ चुकी थी। उन्होंने बताया कि उनके मामा के परिवार के दो भाई सुरेश शुक्ला और संतोष शुक्ला, जो कानपुर के यशोदा नगर में रहते हैं उन्होंने अपनी बेटी सुनिधि के नाम एक फर्जी गोदनामा तैयार कर लिया था। 2013–14 में जमीन के मालिकाना हक को लेकर मुकदमा भी दर्ज हुआ था। इसके बाद से ही विवाद गहराता चला गया और दोनों भाई कई बार गंगाराम और उसके बेटों को जान से मारने की धमकी देते थे।
काम पर जाते समय लापता हुआ था विपिन गंगा प्रसाद ने बताया कि उनके दोनों बेटे अमित और विपिन कानपुर के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एक पान मसाला फैक्ट्री में काम करते थे। अमित जहांापुर में रहता था, जबकि विपिन सांड कस्बे में पिता, पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था। मंगलवार सुबह 6 बजे वह रोज की तरह फैक्ट्री जाने निकला, लेकिन घर वापस नहीं लौटा। भाई अमित ने बताया कि सुबह 7:30 बजे उसकी विपिन से आखिरी बात हुई थी। उसने बताया था कि वह बारा देवी पहुंच चुका है और घर आ रहा है। थोड़ी देर बाद उसका फोन स्विच ऑफ हो गया। काफी तलाश के बाद अमित ने व्हाट्सऐप पर अपने भाई के गायब होने की जानकारी डालकर पुलिस को सूचना दी।
नदी किनारे मिली लाश बुधवार सुबह करीब 9 बजे मेहरबान सिंह का पुरवा इलाके में एक शव मिलने की खबर फैली। अमित अपने फैक्ट्री सुपरवाइज़र धर्मेंद्र के साथ मौके पर पहुंचा। वहां उसने शव की पहचान अपने भाई विपिन के रूप में की। परिवार के अनुसार, विपिन के हाथ रस्सी से बंधे थे, सिर को बोरी में ढककर पत्थर से कुचला गया था। यह देखकर परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी के अनुसार, पिता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।