बीमा के 33 लाख और अवैध संबंध के लिए मां बनी कातिल, प्रेमी से बेटे की कराई हत्या,
हाईवे पर फेंका शव
2 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात से रिश्ते को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मां ने अपने ही बेटे की हत्या करवा दी. वजह थी 33 लाख रुपये का बीमा और उसका अवैध संबंध. महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया और मामले को सड़क हादसा दिखाने के लिए शव को हाईवे पर फेंक दिया. पुलिस ने जब जांच शुरू की, तो कहानी के पीछे की सच्चाई सामने आ गई.
हाईवे किनारे मिला शव घटना कानपुर देहात के अंगदपुर बरौर गांव की है. यहां 23 साल के प्रदीप शर्मा का शव 27 अक्टूबर को औरैया-कानपुर हाईवे के किनारे संदिग्ध हालत में मिला था. शुरुआत में पुलिस को लगा कि प्रदीप की मौत सड़क हादसे में हुई है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या का शक गहरा गया.
दादा ने जताई हत्या की आशंका प्रदीप के दादा जगदीश नारायण ने गांव के ही ऋषि कटियार उर्फ रीशू और उसके भाई मयंक उर्फ मनीष के खिलाफ अपहरण और हत्या की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और दोनों की तलाश में जुट गई. मंगलवार रात पुलिस की दुर्वाषा आश्रम निगोही के पास दोनों आरोपियों से मुठभेड़ हुई, जिसमें ऋषि के पैर में गोली लगी. इसके बाद पुलिस ने दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया.
अवैध संबंध और बीमा की रकम बना हत्या का कारण पूछताछ में दोनों आरोपियों ने चौंकाने वाला खुलासा किया. उन्होंने बताया कि प्रदीप की मां ममता के मनीष से अवैध संबंध थे. जब प्रदीप को यह बात पता चली, तो उसने इसका विरोध किया. इससे नाराज होकर मां ने प्रेमी के साथ मिलकर बेटे को रास्ते से हटाने की साजिश रची. इतना ही नहीं, प्रदीप के नाम पर 4, 6, 8 और 15 लाख की चार बीमा पॉलिसियां भी थीं, जिनकी रकम 33 लाख रुपये थी.
गला दबाकर की गई हत्या दोनों भाइयों ने 27 अक्टूबर को प्रदीप को कार में बैठाया और मुंगीसापुर की ओर ले गए. रास्ते में गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को हाईवे पर फेंक दिया, ताकि मामला हादसे जैसा लगे. एएसपी राजेश पांडेय ने बताया कि आरोपी ऋषि कटियार पर पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. उन्होंने कहा कि जांच में मां ममता की भूमिका भी साफ हो चुकी है, उसे भी जल्द हिरासत में लिया जाएगा.