हिंदू बनकर युवती के साथ पहले तो लिव इन में रहा, फिर गर्लफ्रेंड की हत्या कर घंटों तक शव के साथ सोया रहा,
आरोपी के तलाश में जुटी पुलिस
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक मुस्लिम शख्स ने पहले हिंदू बनकर महिला के साथ लिव इन में रहने का नाटक किया और फिर उसकी हत्या कर फरार हो गया। हत्या के बाद भी आरोपी महिला के शव के साथ कुछ समय तक रहा। घटना तब सामने आई जब पड़ोसियों को घर से बदबू आने लगी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस सनसनीखेज मामले ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है।
महिला के साथ लिव इन में रहा आरोप रायपुरवा क्षेत्र से यह मामला सामने आया है। आरोपी वाहिद ने खुद को रोहित बताकर महिला के साथ लिव इन में रहा। महिला की पहचान लक्ष्मीपुरवा शक्कर मिल खलवा की रहने वाली महिला के रूप में हुई, जिसने 7 साल पहले अपने परिवार के खिलाफ जाकर वाहिद से शादी की थी। शादी के बाद महिला के परिवार ने उससे संबंध तोड़ लिया था।
परिवार की मौत के बाद बढ़ा तनाव सात महीने पहले महिला की मां की मौत हो गई, जिसके बाद महिला और वाहिद दोनों महिला के मां के घर में रह रहे थे। पड़ोसियों ने बताया कि वाहिद अपने आप को रोहित बताता और महिला का प्रेमी कहता था। शनिवार की सुबह पड़ोसियों ने घर से बदबू और दरवाजे पर खून देखकर पुलिस को सूचना दी।
अर्धनग्न हालत में मिला शव पुलिस ने घर का ताला तोड़कर देखा तो महिला का शव अर्धनग्न हालत में पड़ा मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाने से मौत की पुष्टि हुई। घर की तलाशी में महिला और वाहिद के आधार कार्ड बरामद हुए।
वाहिद का छुपा सच पड़ोसियों ने बताया कि वाहिद मुस्लिम होने के बावजूद अपना नाम रोहित बताता था। उसका फोन नंबर ट्रू-कॉलर पर दिलीप कुमार के नाम से आता था और फोन स्विच ऑफ था। दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे। बुधवार की सुबह वाहिद घर के चबूतरे पर बैठा था और बाद में घर में जाकर सो गया। कुछ समय बाद उसने घर में ताला डालकर फरार हो गया।
शव को पारिवारिक कब्रिस्तान में दफनाया गया महिला के शव को उसके मौसेरे भाई को सौंपा गया। उन्होंने शव को नजीराबाद थाने के कब्रिस्तान में दफना दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश में लगी हुई है।