कानपुर में ‘नककटा’ का आतंक, झगड़े के बाद काट लेता है लोगों की नाक,
ग्रामीण पहुंचे डीएम के दरबार
1 months ago Written By: ANIKET PRAJAPATI
कानपुर से एक अजीबोगरीब और हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यह कहानी रामायण के उस प्रसंग की याद दिलाती है, जब रावण की बहन शूर्पणखा की नाक लक्ष्मण ने काट दी थी। ठीक वैसे ही, कानपुर के ककवन थाना क्षेत्र के गुमानी पुरवा गांव में एक व्यक्ति लोगों की नाक काटने के लिए बदनाम हो गया है। परेशान ग्रामीण आखिरकार शिकायत लेकर डीएम के जनता दरबार पहुंच गए।
रोज करता है झगड़ा और काट लेता है नाक ग्रामीणों ने जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह को बताया कि गांव में अलवर नाम का एक व्यक्ति है, जो हर दिन किसी न किसी से झगड़ा करता है। जब लोग उससे उलझते हैं, तो वह अचानक झपट्टा मारकर उनकी नाक काट लेता है। ग्रामीणों ने बताया कि उसके दांत चूहे की तरह पैने हैं और अब तक कई लोगों की नाक वह काट चुका है।
नाक नहीं तो अंगूठा चबा लेता है गांव वालों का कहना है कि अगर कोई अपनी नाक बचा भी ले, तो वह गुस्से में उसके अंगूठे पर काट लेता है। इस कारण से अब गांव में उसका नाम “अलवर” नहीं बल्कि “नककटा” रख दिया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि उसके इस व्यवहार से पूरा गांव दहशत में है।
डीएम भी रह गए दंग जब ग्रामीणों ने यह शिकायत डीएम से की, तो जनता दरबार में मौजूद अधिकारी और लोग भी हैरान रह गए। ग्रामीण अपने साथ उन पीड़ितों को भी लेकर आए थे, जिनकी नाक “नककटा” काट चुका था। मामला सुनकर डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने तुरंत डीसीपी पश्चिम को जांच के निर्देश दिए हैं।
आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की नाक काट चुका है ग्रामीण अवधेश ने बताया कि “नककटा” अब तक आधा दर्जन से अधिक लोगों की नाक काट चुका है। गांव में कोई भी उससे उलझने की हिम्मत नहीं करता। लोग कहते हैं कि अब उसके घर का पता भी “नककटा के घर” के नाम से पूछा जाता है। डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को जल्द कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।