कानपुर में एनसीसी कैडेट ने होटल में की आत्महत्या,
गर्लफ्रेंड से विवाद के बाद उठाया खौफनाक कदम
1 months ago
Written By: Aniket Prajapati
कानपुर के हरबंश मोहाल थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बीएससी फर्स्ट ईयर का छात्र और एनसीसी कैडेट मयंक (17, नाम परिवर्तित) फांसी के फंदे पर झूलता मिला। मूल रूप से फर्रुखाबाद के कायमगंज का रहने वाला मयंक शहर में आयोजित एनसीसी कैंप में हिस्सा लेने आया था। उसकी गर्लफ्रेंड के अनुसार, होटल के कमरे में रुकने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। वह बाथरूम गईं, और लौटने पर मयंक को पंखे से दुपट्टे के सहारे फंदे पर लटका देखा। युवती की चीख सुनकर होटल स्टाफ मौके पर पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। मयंक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दो साल पहले कैंप में हुई थी मुलाकात
पुलिस पूछताछ में युवती ने बताया कि वह कानपुर देहात की रहने वाली है और बीएससी की पढ़ाई कर रही है। दोनों की पहली मुलाकात दो साल पहले एक एनसीसी कैंप में हुई थी। बातचीत का सिलसिला बढ़ा और पिछले छह महीने से दोनों प्रेम संबंध में थे। युवती ने बताया कि मयंक स्वभाव से शांत था, लेकिन हाल के दिनों में वह कुछ तनाव में दिखाई दे रहा था।
होटल में हुआ झगड़ा, बाथरूम से लौटकर देखा तो लटका मिला प्रेमी
सोमवार को एनसीसी कैंप खत्म होने के बाद दोनों करीब दोपहर 12:50 बजे हरबंश मोहाल स्थित होटल ड्रीम इन पहुंचे। होटल में आईडी कार्ड जमा कर 800 रुपये में कमरा नंबर 101 लिया गया। युवती के अनुसार, मयंक ने एक दिन और रुकने की बात कही, लेकिन उसने मना कर दिया। इसी बात पर दोनों में बहस हो गई। इसके बाद वह नहाने के लिए बाथरूम चली गईं। कुछ देर बाद जब बाहर आईं तो मयंक फंदे पर लटका मिला। घबराई युवती ने चीखते हुए होटल स्टाफ को सूचना दी। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पिता बोले— मंगलवार को लौटने की बात कही थी
मयंक के पिता, जो किसान हैं, ने बताया कि उनके तीन बेटे हैं और मयंक मंझला था। 10 दिन पहले वह एनसीसी कैंप में हिस्सा लेने कानपुर गया था। सोमवार को फोन पर उसने कहा था कि मंगलवार को घर लौट आएगा। लेकिन मंगलवार दोपहर अचानक बेटे की मौत की खबर आई। पिता ने कहा— “हमें समझ नहीं आ रहा कि आखिर उसने ऐसा कदम क्यों उठाया।”
परिजनों ने प्रेमिका पर लगाया हत्या का आरोप
पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों ने आरोप लगाया कि मयंक ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उसकी हत्या की गई है। उन्होंने हरबंश मोहाल पुलिस को तहरीर दी है और युवती पर आरोप लगाया है। मयंक के बड़े भाई ने बताया कि 24 अक्टूबर को वह कैंप जाने की बात कहकर कानपुर आया था और 2 नवंबर को पैसे मांगे थे, जिसके बाद खाते में 4,000 रुपये भेजे गए थे। परिवार का कहना है कि उन्हें आत्महत्या के कारणों की कोई जानकारी नहीं है।
होटल संचालक पर भी गिरेगी गाज
इस मामले में कलक्टरगंज एसीपी आशुतोष कुमार ने बताया कि होटल संचालक के खिलाफ नाबालिग को कमरा देने के आरोप में एफआईआर दर्ज की जाएगी। साथ ही परिजनों की तहरीर पर मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने कहा कि सभी पहलुओं से जांच की जाएगी और सच्चाई सामने आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।