कानपुर में नीट की तैयारी कर रहे छात्र ने की खुदकुशी,
फंदे से लटका मिला शव
1 months ago Written By: ANIKET PRAJAPATI
कानपुर में नीट की तैयारी कर रहे एक 21 वर्षीय छात्र ने अपने हॉस्टल के कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मामला रावतपुर के हितकारी नगर का है। छात्र के शव के पास से दो पन्नों का सुसाइड नोट भी मिला है, जिसे उसने अपने माता-पिता के नाम लिखा था। स्थानीय पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने छात्रों और हॉस्टल में रहने वालों के बीच दहशत पैदा कर दी है।
हॉस्टल में अकेले फंदे से लटका मिला शव
जानकारी के अनुसार, मृतक मोहम्मद आन, रामपुर के भंवरका का रहने वाला था। वह तीन दिन पहले ही रावतपुर के हॉस्टल में रहने आया था ताकि नीट की तैयारी कर सके। उसके साथ उसी कमरे में इमदाद हसन भी रहता था। शुक्रवार को हसन ने 12 बजे आन से नमाज के लिए जाने को कहा, लेकिन उसने मना कर दिया। आन ईयरफोन लगाए हुए था और बातचीत से भी बच रहा था। नमाज से लौटने पर हसन को कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। हसन ने आन को कई बार फोन किया, लेकिन जवाब नहीं मिला। परेशान होकर उसने अपने साथियों को घटना की जानकारी दी। हॉस्टल के ऊपरी मंजिल से झांक कर देखने पर आन का शव फंदे से लटका हुआ था। छात्रों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। रावतपुर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से उतारा।
सुसाइड नोट में छात्र ने लिखा भावनात्मक संदेश
मौके से पुलिस को दो पन्नों का सुसाइड नोट मिला। फोरेंसिक टीम ने इसे जांच के लिए सुरक्षित कर लिया। सुसाइड नोट में छात्र ने लिखा – "मम्मी-पापा, प्लीज मुझे माफ कर देना। मैं बहुत स्ट्रेस में हूं और आपके सपने पूरे नहीं कर पाऊंगा। मैं अपनी जान ले रहा हूं और इसके लिए पूरी तरह जिम्मेदार हूं। घर वाले खुश रहें, मरने के बाद मैं भी खुश रहूंगा।"
परिजनों का बुरा हाल, पोस्टमार्टम की तैयारी
छात्र की खुदकुशी की खबर मिलते ही उसके माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। देर रात तक परिजन कानपुर पहुंच रहे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हॉस्टल में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। फोरेंसिक टीम पूरे मामले की छानबीन कर रही है और छात्र के मानसिक तनाव और मौत के कारणों की जांच कर रही है।