औद्योगिक क्षेत्र की फैक्ट्री में चार युवकों की संदिग्ध मौत,
कमरे में मिला जलता कोयला
1 months ago Written By: अनिकेत प्रजापति
थाना पनकी क्षेत्र के डी-58, साइड नंबर-2, इंडस्ट्रियल एरिया में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को डर और सन्नाटे में डाल दिया। एक ऑयल सीड्स कंपनी के भीतर बने कमरे में चार युवक मृत पाए गए। सभी युवक रात में इसी कमरे में सो रहे थे। सुबह जब साथी कर्मचारियों ने उन्हें आवाज दी और कोई हलचल नहीं हुई तो दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन कमरा अंदर से बंद था। जब दरवाजा तोड़ा गया तो चारों युवक असामान्य हालत में मृत मिले। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
अंदर से बंद कमरे में मिले चार शव
मृतकों की पहचान अमित वर्मा (32), संजू सिंह (22), राहुल सिंह (23) और दौड़ अंसारी (28) के रूप में हुई है। प्राथमिक जांच में पता चला कि कमरा अंदर से पूरी तरह बंद था और बाहर से किसी जबरन प्रवेश का कोई निशान नहीं मिला। कमरे में एक तसले में जलता हुआ कोयला भी मिला है। इससे आशंका जताई जा रही है कि सबसे संभव कारण दम घुटना हो सकता है। रात में ठंड होने के कारण कमरे में गर्मी के लिए कोयला जलाया गया होगा, लेकिन धुआं कमरे में भरने से चारों की मौत हो गई होगी।
पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर, कमरे को सील किया गया
घटना की जानकारी मिलते ही पनकी पुलिस, क्राइम ब्रांच और फोरेंसिक विशेषज्ञ तुरंत मौके पर पहुंचे। कमरे को सील कर दिया गया है, ताकि सबूत सुरक्षित रह सकें। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है। किसी तरह की साजिश, गैस रिसाव या अन्य हादसे की भी जांच की जा रही है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट बताएगी सही कारण
चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि वास्तविक मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। इस घटना के बाद इंडस्ट्रियल एरिया में डर का माहौल है। कर्मचारी और आसपास के लोग इस हादसे से सदमे में हैं।
प्रशासन सक्रिय, परिजनों को सहायता का आश्वासन
जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता देने की बात कही है। साथ ही कंपनी प्रबंधन से भी सुरक्षा और ठहरने की व्यवस्था की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। इस घटना ने उद्योग क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।