कानपुर में चौकी इंचार्ज की करतूत, व्यापारी से 5.70 लाख हड़पे,
खुलासे के बाद भ्रष्टाचार में मुकदमा
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: कानपुर से पुलिस की बड़ी लापरवाही और भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। यहां जागेश्वर मंदिर चौकी इंचार्ज नितिन पुनिया पर एक व्यापारी को झूठे मामले में फंसाकर लाखों रुपये हड़पने का आरोप लगा है। व्यापारी की शिकायत और जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया गया है। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। यह घटना पुलिस विभाग की छवि को एक बार फिर सवालों के घेरे में खड़ा करती है।
व्यापारी को चौकी ले जाकर दी धमकी
जालौन जिले के पिरौना निवासी व्यापारी आसिफ शेख मंगलवार को अपने चालक के साथ कानपुर के कर्नलगंज आए थे। दोपहर बाद वे लौट रहे थे तभी चुन्नीगंज के पास चौकी इंचार्ज नितिन पुनिया ने उन्हें रोक लिया। बिना किसी सूचना और आदेश के व्यापारी को चौकी ले जाया गया। वहां उन पर जुआ खेलने का दबाव बनाते हुए कबूल करने को कहा गया और 5.70 लाख रुपये ले लिए गए। चौकी इंचार्ज ने धमकी दी कि यदि वह पैसे नहीं देंगे तो उन्हें जुआरी बताकर जेल भेज दिया जाएगा।
अधिकारियों के संज्ञान में आया मामला
व्यापारी किसी तरह चौकी से बाहर निकले और तुरंत एसीपी कर्नलगंज को पूरी घटना की जानकारी दी। एसीपी ने डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार को सूचना दी। मामला पुलिस कमिश्नर तक पहुंचा तो आदेश हुआ कि चौकी प्रभारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए। मामला खुलने के बाद आरोपी चौकी इंचार्ज ने व्यापारी को पैसे लौटा दिए, लेकिन व्यापारी ने उसके खिलाफ तहरीर दे दी। नवाबगंज थाना प्रभारी के अनुसार आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है और उसे निलंबित कर दिया गया है।
पहले भी दागी रहे हैं पुलिसकर्मी
कानपुर पुलिस का दामन पहले भी ऐसे मामलों से दागदार होता रहा है। मई 2025 में पुलिस वर्दी में घरों और होटलों में छापेमारी कर लूटपाट करने वाले गिरोह का खुलासा हुआ था, जिसमें टीएसआई अजीत यादव को जेल भेजा गया था। अक्टूबर 2024 में रेल बाजार थाना प्रभारी विजय दर्शन शर्मा पर लाखों के जेवर हड़पने का आरोप लगा और उन्हें निलंबित किया गया था। इसी तरह फेथफुलगंज चौकी प्रभारी गजेंद्र सिंह पर युवती से छेड़छाड़ करने का मामला भी सामने आया था।
फिलहाल जेल में नहीं, लेकिन जांच जारी
नवाबगंज थाना प्रभारी ने बताया कि चौकी इंचार्ज नितिन पुनिया पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज कर निलंबन की कार्रवाई की गई है। व्यापारी की शिकायत पर आगे की जांच जारी है। इस मामले ने एक बार फिर पुलिस पर से जनता का भरोसा कमजोर किया है।