कानपुर के पोस्ट ऑफिस से अमेरिका जाने वाली डाक सेवा बंद,
हर दिन भेजे जाते थे 50 पार्सल – जानिए क्या है वजह
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: यूपी के कानपुर शहरवासियों के लिए बड़ी निराशा की खबर सामने आई है। प्रधान डाकघर से अमेरिका को भेजी जाने वाली डाक सेवा सोमवार से बंद कर दी गई है। अब यहां से केवल 100 डॉलर (करीब 8731 रुपये) तक के उपहार और दस्तावेज ही भेजे जा सकेंगे। इसके ऊपर के किसी भी पार्सल या सामान की बुकिंग फिलहाल नहीं होगी। इस फैसले से उन लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है, जिनके रिश्तेदार और परिजन अमेरिका में रहते हैं और वे नियमित रूप से उपहार या अन्य सामान भेजते थे।
अमेरिका के नए नियम के बाद लिया गया फैसला
विदेश डाक निर्यात केंद्र के अधिकारियों के अनुसार, यह कदम केंद्र सरकार के निर्देश पर उठाया गया है। दरअसल, अमेरिका ने 29 अगस्त के बाद से 100 डॉलर से ऊपर के सामान पर कस्टम ड्यूटी लगाने का आदेश दिया है। पहले अमेरिका में 800 डॉलर तक के सामान पर किसी तरह का शुल्क नहीं लगता था, लेकिन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के बाद यह न्यूनतम शुल्क-मुक्त छूट खत्म कर दी गई है। नए टैरिफ लागू होने के बाद ही भारत में डाक विभाग ने यह अस्थायी रोक लगाई है।
स्थानीय लोगों की निराशा
अमेरिका भेजे जाने वाले बड़े पार्सलों की बुकिंग बंद होने से कानपुर के लोग खासे निराश हैं। उनका कहना है कि अब वे आसानी से अपने सगे-संबंधियों को उपहार, कपड़े या जरूरत का सामान नहीं भेज पाएंगे। फिलहाल केवल दस्तावेज और 100 डॉलर तक की वस्तुएं ही भेजने की अनुमति है।
कितना आता है खर्च
प्रधान डाकघर के डाक निर्यात केंद्र से अमेरिका पार्सल भेजना पहले ही महंगा था। यहां से एक किलो का पार्सल भेजने पर 1746.40 रुपये और दो किलो पर 2572.40 रुपये खर्च आता था। वहीं, एक्सप्रेस मेल सर्विस (स्पीड पोस्ट) से यही पार्सल भेजने पर एक किलो का खर्च 2678.60 रुपये और दो किलो का 3386.60 रुपये होता है। मौजूदा समय में एक डॉलर 87.31 रुपये का है। इसी आधार पर अब 8731 रुपये से अधिक की वस्तुएं कानपुर से अमेरिका नहीं भेजी जा सकेंगी।