कानपुर में नवविवाहिता ने पति की मौत के सदमे में की आत्महत्या,
लिखा मार्मिक सुसाइड नोट
4 days ago Written By: अनिकेत प्रजापति
कानपुर के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के हंसारी इलाके में शुक्रवार को 23 वर्षीय राधिका ने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। राधिका की शादी मात्र सात महीने पहले हुई थी। उसके पति विशाल की दो महीने पहले हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। पति की मौत का सदमा वह बर्दाश्त नहीं कर पाई और उसने यह दुखद कदम उठाया। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में मातम फैल गया।
सुसाइड नोट में व्यक्त की पीड़ा राधिका ने अपने सुसाइड नोट में अपनी व्यथा को बेहद मार्मिक रूप में लिखा। उसने कहा कि उसने खुद को मजबूत बनाने की बहुत कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाई। उसने अपने परिवार से कहा कि वह बहुत दुखी थी और अपने पति की याद में जीना उसके लिए असंभव हो गया। राधिका ने अपने भाइयों से आग्रह किया कि वे रक्षाबंधन के दिन राखी बांधें और सभी से क्षमा प्रार्थना की।
नवदंपती मनाली घूमने की तैयारी में थे राधिका की शादी 13 अप्रैल 2025 को झांसी के हंसारी के रहने वाले विशाल से हुई थी। विशाल ट्यूशन पढ़ाते थे और दोनों नवविवाहित खुश थे। छुट्टियों में मनाली घूमने जाने की भी योजना बनाई गई थी। अक्टूबर महीने में अचानक विशाल को हार्ट अटैक आया और उनकी मृत्यु हो गई। इसके बाद राधिका गम में डूबी रही। वह खाना-पीना कम कर दिया और बंद कमरे में अक्सर रोती रहती थी।
घटना के समय का विवरण शुक्रवार सुबह राधिका नहाने के लिए ऊपर के कमरे में गई। काफी देर तक बाहर नहीं निकली तो परिजनों ने दरवाजा खटखटाया। कोई जवाब न मिलने पर उन्होंने खिड़की से झांककर देखा तो राधिका साड़ी के फंदे से लटकी हुई मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।