वाइन शॉप से कम हो रहे थें स्टॉक, कानपुर मॉल में प्रेमी प्रेमिका ऐसे कर रहें थें शराब की चोरी…
जानें क्या है पूरा मामला
1 months ago Written By: NEWS DESK
Uttar Pradesh News: कानपुर के किदवई नगर स्थित साउथ एक्स मॉल से एक अनोखी चोरी का मामला सामने आया है। यहां एक प्रेमी-प्रेमिका की जोड़ी महीनों तक मॉल की वाइन शॉप से ब्रांडेड विदेशी शराब की बोतलें चुराती रही। चोरी का तरीका इतना चालाक था कि दुकानदार को भी शुरुआत में कोई भनक नहीं लगी। जब स्टॉक में लगातार कमी नजर आने लगी, तब दुकानदार ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की। इसके बाद सबकुछ साफ हुआ। इस घटना में युवक नबील को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसकी प्रेमिका श्रेया फरार है।
चोरी का अनोखा तरीका दुकान के मालिक ने बताया कि पिछले एक महीने से स्टॉक में महंगी शराब की संख्या घट रही थी, जबकि बिक्री का हिसाब मेल खा रहा था। फुटेज में देखा गया कि युवक और युवती बार-बार शराब खरीदने आते और रैक के पास थोड़ी देर रुकते। वे हर बार एक बोतल खरीदते और दूसरी चोरी कर ले जाते।
चोरी करते पकड़ा गया प्रेमी-प्रेमिका 3 नवंबर को वही जोड़ा फिर दुकान में आया। इस बार युवक ने रम की बोतल खरीदी और युवती ने दूसरी बोतल अपने कपड़ों में छिपा ली। स्टाफ ने उन्हें नजर रखी हुई थी। जैसे ही दोनों बाहर निकले, स्टाफ ने उन्हें रोक लिया। युवती घबरा गई और चोरी की बोतल प्रेमी को थमा कर स्कूटी से भाग गई। वहीं नबील को पकड़कर जूही थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया।
युवक ने स्वीकार की चोरी पुलिस पूछताछ में नबील ने बताया कि वह और उसकी प्रेमिका पिछले एक महीने से शराब चोरी कर रहे थे। हर बार वे एक बोतल का भुगतान करते और दूसरी चोरी कर लेते। दुकानदार के मुताबिक जोड़ा हर दूसरे दिन महंगी शराब खरीदने आता था।
पुलिस ने लिया एक्शन पुलिस ने नबील को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। श्रेया की तलाश जारी है। जूही थाना पुलिस कह रही है कि सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी मदद से श्रेया का पता लगाया जा रहा है। इस अनोखे और चतुर चोरी के तरीके ने कानपुर पुलिस को भी चौंका दिया है।