कानपुर में प्रेम विफलता से युवक ने की आत्महत्या,
परिवार में शोक की लहर
1 months ago Written By: अनिकेत प्रजापति
उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक दर्दनाक और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। 17 वर्षीय ह्रदय नामक युवक ने प्रेम संबंध में निराशा के कारण अपनी जान दे दी। युवक की प्रेमिका ने फोन पर उससे कहा कि अब वह उससे प्यार नहीं करती और उसका दिल उसके दोस्त पर आ गया है। इस बात से ह्रदय का दिल टूट गया और वह देर रात अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
घटना का विवरण ह्रदय यशोदानगर के ओ-ब्लॉक में अपने परिवार के साथ रहता था। वह अपने परिवार का इकलौता बेटा था और उसकी दो बहनें वंशिका और नाभिका हैं। बुधवार रात ह्रदय ने खाना खाया और अपने कमरे में चला गया। देर रात उसकी मां ने कमरे की लाइट जलती देखी और अंदर गई, तो ह्रदय फांसी के फंदे पर झूल रहा था। मां की चीख सुनकर पूरा घर स्तब्ध रह गया।
परिवार और पिता का बयान ह्रदय के पिता ने बताया कि उनके बेटे का मोबाइल जब्त कर लिया गया है। मोबाइल में ह्रदय और उसकी प्रेमिका के बीच हुई बातचीत के ऑडियो मिले। ऑडियो में लड़की कहती सुनाई देती है कि वह अब ह्रदय को पसंद नहीं करती और उसका दोस्त उसे पसंद है। ह्रदय ने कहा कि वह इसके बिना जी नहीं सकता, जिस पर प्रेमिका ने कहा कि अगर मरना है तो मर लो। पिता के अनुसार इसी बात का असर ह्रदय के मन पर पड़ा और उसने आत्महत्या कर ली।
प्रेम प्रसंग का इतिहास पिता ने बताया कि ह्रदय की मुलाकात अपनी गर्लफ्रेंड से लगभग एक साल पहले कन्नौज में हुई थी। शादी में शामिल होने के दौरान दोनों की बातचीत शुरू हुई और फिर फोन पर बातचीत के माध्यम से प्रेम संबंध गहरा हो गया। ह्रदय काफी खुशमिजाज लड़का था और सभी के साथ अच्छा व्यवहार करता था।
पुलिस जांच पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ह्रदय का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और मोबाइल व अन्य सबूतों के आधार पर आत्महत्या के कारणों की पुष्टि कर रही है।