कानपुर में 100 साल पुराने मंदिर में तोड़फोड़, शिवलिंग और नंदी मूर्ति खंडित, गांव में तनाव,
पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
2 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से धार्मिक आस्था को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। चौबेपुर थाना क्षेत्र के गौरी लख्खा गांव में 100 साल पुराने शिव मंदिर में तोड़फोड़ कर अराजक तत्वों ने शिवलिंग और नंदी की मूर्तियों को खंडित कर दिया। रविवार सुबह जब ग्रामीण मंदिर पहुंचे, तो उन्होंने टूटी हुई मूर्तियां देखीं और पूरे गांव में आक्रोश फैल गया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग मंदिर प्रांगण में जमा हो गए और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
100 साल पुराने शिव मंदिर में तोड़फोड़ से गांव में गुस्सा गौरी लख्खा गांव के इस प्राचीन शिव मंदिर में रविवार सुबह अचानक तोड़फोड़ की खबर फैलते ही माहौल तनावपूर्ण हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि यह मंदिर उनके गांव की पहचान है और यहां रोजाना पूजा होती है। किसी ने रात में मंदिर में घुसकर मूर्तियों को खंडित कर दिया। लोगों ने कहा कि यह सिर्फ तोड़फोड़ नहीं बल्कि धार्मिक भावनाओं पर हमला है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मंदिर परिसर की वीडियोग्राफी कराई गई। चौबेपुर थाना पुलिस ने कहा कि आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में कोई ऐसी हरकत करने की हिम्मत न कर सके।
तीन महीने पहले हुआ था मंदिर का जीर्णोद्धार
गांव के ब्लॉक प्रमुख विनोद शुक्ला ने बताया कि मंदिर का जीर्णोद्धार हाल ही में कराया गया था। मंदिर के पास रहने वाले मनु के परिवार ने अपनी बहन के सहयोग से तीन महीने पहले मंदिर की मरम्मत और सुंदरकरण कराया था। साथ ही, नरेगा योजना के तहत मंदिर तक पहुंचने वाली सड़क भी बनाई गई थी। मनु ने बताया कि कुछ लोग इस काम से नाराज थे और इसी कारण से उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया हो सकता है। उन्होंने कहा कि इस तरह की हरकतें समाज में नफरत फैलाने की कोशिश हैं और दोषियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
गांव में तैनात हुआ पुलिस बल, जांच जारी चौबेपुर थाना अध्यक्ष ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया है कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल गांव में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। पुलिस ने खंडित मूर्तियों को मंदिर परिसर से सुरक्षित हटा दिया है और आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालने का काम जारी है। अधिकारी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रहे हैं।