कानपुर टॉपर ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान…
97% लाने वाले रौनक की लाश देख मां चिल्लाई-अब हमारा क्या होगा
8 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में इंटर के एक मेधावी छात्र रौनक पाठक की आत्महत्या ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है। हाईस्कूल में सिटी टॉपर रह चुके रौनक ने सोमवार सुबह ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। परिवार के लिए यह खबर किसी गहरे सदमे से कम नहीं है। अभी आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं है, लेकिन शुरुआती जांच में पढ़ाई का दबाव प्रमुख कारण माना जा रहा है। पुलिस ने रौनक के मोबाइल फोन और लैपटॉप को अपने कब्जे में ले लिया है और उनकी जांच शुरू कर दी है, ताकि सही कारणों का पता चल सके।
सुबह घर से सामान लाने की बात कहकर निकला था रौनक घटना जूही यार्ड के पास सोमवार सुबह हुई। रौनक बृज किशोरी देवी मेमोरियल स्कूल में इंटर का छात्र था और अपने स्कूल का गौरव माना जाता था। हाईस्कूल में उसने 97.04% अंक लाकर शहर में टॉप किया था। पड़ोसियों और शिक्षकों के अनुसार वह बेहद शांत, अनुशासित और पढ़ाई में हमेशा आगे रहने वाला बच्चा था। रविवार को उसका फिजिक्स का प्री-बोर्ड हुआ था। सोमवार सुबह वह घर से यह कहकर निकला कि उसे सामान लेना है। परिवार ने हमेशा की तरह उसे जाने दिया। किसी को अंदाज़ा भी नहीं था कि कुछ ही देर में ऐसी दिल दहला देने वाली खबर आएगी।
रेलवे क्रॉसिंग पर मिली बाइक, आगे पटरियों पर पड़ा था शव रौनक के पिता आलोक पाठक प्राइवेट नौकरी करते हैं। परिवार में मां ललिता और बड़ी बहन मिनी भी हैं। पिता ने बताया कि सुबह 6:30 बजे रौनक घर से निकला था, लेकिन काफी देर तक नहीं लौटा तो घरवालों ने उसे फोन किया। फोन ना उठने पर चिंता बढ़ी और उसके दोस्तों से पूछताछ की गई, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। जब परिवार उसे खोजने निकला और रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचे तो उसकी बाइक किनारे खड़ी मिली। कुछ कदम आगे बढ़ने पर पटरियों पर रौनक का शव खून से लथपथ पड़ा था। बेटे का शव देखकर मां ललिता बेहोश हो गईं और होश में आने पर बार-बार यही पूछती रहीं कि आखिर ऐसी कौन सी मजबूरी थी जिसने उनके बेटे को यह कदम उठाने पर मजबूर कर दिया।
पुलिस जांच में पढ़ाई का दबाव भी मुख्य शक घटना की सूचना मिलने पर जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि आत्महत्या के पीछे पढ़ाई का दबाव या कोई अन्य तनाव हो सकता है। रौनक की कॉल डिटेल्स, मोबाइल और लैपटॉप की गहन जांच की जा रही है। पुलिस उसके दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है। स्कूल और इलाके में शोक का माहौल है। सभी यही सवाल कर रहे हैं कि इतना उज्ज्वल छात्र आखिर किस कारण मानसिक तनाव का शिकार हो गया।