कारगिल हीरो सत्यबीर गुर्जर की पीड़ा, MLA नंदकिशोर गुर्जर पर गंभीर आरोप,
जानें जनता दरबार में जहर खाकर पहुंचे रिटायर्ड फौजी की कहानी
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: लखनऊ के सीएम जनता दरबार में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र के सिरोली गांव निवासी रिटायर्ड फौजी सत्यबीर गुर्जर ने सुरक्षा कर्मियों को बताया कि वे जहर खाकर आए हैं। तुरंत ही उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत खतरे से बाहर बताई है। 65 वर्षीय सत्यबीर भारतीय वायुसेना में मास्टर वारंट ऑफिसर रहे हैं और कारगिल युद्ध में भी हिस्सा ले चुके हैं। उन्होंने फेसबुक लाइव कर खुद पर हो रहे अन्याय की पूरी कहानी सुनाई और लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर पर कई गंभीर आरोप लगाए।
बिजली कनेक्शन काटे जाने से बढ़ा विवाद
सत्यबीर गुर्जर ने बताया कि जिस घर में उनका परिवार रह रहा है, वहां 20 साल से बिजली कनेक्शन था। यह जमीन उनकी बुआ के नाम पर है, जिन्होंने यह घर उन्हें उपहार में दिया था। 10 अगस्त को अचानक बिजली काट दी गई। अधिकारियों का कहना था कि जमीन के कागजों में सत्यबीर का नाम नहीं है, इसलिए कनेक्शन जारी नहीं रह सकता। घर में पानी और बिजली की भारी दिक्कत हो गई, जिसके लिए जनरेटर का सहारा लेना पड़ा।
अफसरों पर दुर्व्यवहार का आरोप
फेसबुक लाइव में फौजी ने कहा कि जब वे बिजली विभाग के अफसरों से मिलने गए तो उनके साथ गलत व्यवहार किया गया। अफसरों ने साफ कहा कि अगर विधायक नंदकिशोर गुर्जर कह देंगे तभी कनेक्शन वापस जोड़ा जाएगा। इस बात से आहत होकर उन्होंने जनता दरबार में जाने से पहले फेसबुक पर खुद को बलिदान करने की बात कही थी।
बेटे ने बताई पूरी समस्या
सत्यबीर के बेटे अतुल ने बताया कि पिता ने मेरठ एमडी कार्यालय से लेकर ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर तक सभी जगह गुहार लगाई। हर बार उन्हें आश्वासन मिला, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। निराश होकर ही वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने लखनऊ पहुंचे थे।
ये भी पढ़ें...लखनऊ में CM योगी के जनता दरबार में हंगामा, रिटायर्ड फौजी बोला- जहर खा लिया है, BJP विधायक पर करोड़ों की वसूली का आरोप
विधायक पर गंभीर आरोप और सफाई
फेसबुक लाइव में सत्यबीर गुर्जर ने लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर पर योगी सरकार गिराने की साजिश रचने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि विधायक अप्रैल में निकली एक यात्रा के जरिए सरकार को अस्थिर करना चाहते थे। वहीं, विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा कि यदि कोई आरोप साबित कर दे तो वे राजनीति छोड़ देंगे। साथ ही उन्होंने उल्टा सत्यबीर और उनके परिवार पर पुराने मामलों में संगीन आरोप लगाए और कहा कि इस विवाद से उनका कोई लेना-देना नहीं है।