कर्नाटक में सीएम बदलने की अटकलों पर सिद्धारमैया का पलटवार,
बोले- कौन सा अखबार लिख रहा है ये सब?
1 months ago Written By: ANIKET PRAJAPATI
कर्नाटक की सियासत में एक बार फिर मुख्यमंत्री बदलने की चर्चा तेज हो गई है। शुक्रवार को जब पत्रकारों ने सीएम सिद्धारमैया से पूछा कि क्या उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार नवंबर में मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं, तो उन्होंने इस सवाल पर तीखी प्रतिक्रिया दी और अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया।
पत्रकार के सवाल पर भड़के सीएम सिद्धारमैया पत्रकार ने सवाल किया कि क्या शिवकुमार 21 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, जैसा कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है। इस पर सिद्धारमैया ने पलटकर पूछा “क्या उन्होंने (शिवकुमार ने) आपको बताया है? आपको ये कैसे पता चला?”
‘मैं सभी अखबार पढ़ता हूं, कहीं नहीं देखा ये खबर’ जब पत्रकार ने कहा कि उन्होंने ये खबर अखबार में पढ़ी है, तो सिद्धारमैया ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया — “कौन सा अखबार? मैंने तो कहीं नहीं देखा। मैं तो सभी अखबार पढ़ता हूं।” मुख्यमंत्री के इस जवाब के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद कई लोग मुस्कुराने लगे।
‘नवंबर क्रांति’ नाम से चर्चा में कैबिनेट फेरबदल कर्नाटक की कांग्रेस सरकार अगले महीने अपने कार्यकाल के आधे पड़ाव पर पहुंच रही है। इसी के साथ राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें फिर जोर पकड़ रही हैं। पार्टी के कुछ नेताओं ने इस संभावित फेरबदल को ‘नवंबर क्रांति’ का नाम दे दिया है।
ढाई-ढाई साल वाले फॉर्मूले पर फिर चर्चा मई 2023 में विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद सीएम पद को लेकर सिद्धारमैया और डी.के. शिवकुमार के बीच लंबी खींचतान चली थी। आखिर में कांग्रेस आलाकमान ने सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री और शिवकुमार को उपमुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया। उस समय खबरें आई थीं कि दोनों के बीच ढाई-ढाई साल का समझौता हुआ है — पहले ढाई साल सिद्धारमैया और बाकी ढाई साल शिवकुमार मुख्यमंत्री रहेंगे। हालांकि, कांग्रेस पार्टी ने इस फॉर्मूले की कभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की।