करणी सेना ने मनाया बाबा साहेब का जन्मोत्सव,
लगवाए पोस्टर, राजधानी में चर्चाएं तेज
10 days ago
Written By: State Desk
लखनऊ: भारतरत्न बाबा साहब भीवराव अंबेडकर को अपना बनाने के लिए अभी तक राजनीतिक पार्टियां आपस में जोर आजमाइश कर रही थी। लेकिन अब अराजनैतिक संगठनों ने भी दावा ठोकना शुरू कर दिया है। इस क्रम में पहला दावा स्वयं करणी सेना ठोका है। करणी सेना ने सोमवार को न सिर्फ जन्मदिन मनाया बल्कि औपचारिक रूप से राजधानी के चौराहों पर पोस्टर भी लगवाए। सपा सांसद रामजीलाल सुमन के बीच चल रहे विवाद के बीच करणी सेना का बाबा साहब की जयंती मनाना चर्चा का विषय बना हुआ है। संगठन के नेताओं का कहना है कि हम देश के महापुरुषों का सम्मान करते हैं। उनका कोई भी अपमान करेगा हमसे बर्दाश्त नहीं होगा। चाहे वह राणा सांगा हो या फिर बाबा साहेब।
पोस्टर बना आकर्षण का केंद्र…
राजधानी के लोहिया चौराहे पर लगाए गए पोस्टर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह रघुवंशी तो दूसरी तरफ करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष संदीप सिंह की तस्वीर लगी हुआ है। पोस्टर में ऊपर की ओर राणा सांगा एवं डॉ भीमराव अंबेडकर की तस्वीर छपी हुई है। इस तस्वीर को देखने के लिए सुबह-सुबह लोगों की भीड़ भी लगी और चर्चाएं भी आम रहीं। करणी सेना के नेताओं का कहना है कि देश के महापुरुषों ने अपना सबकुछ न्योछावर करके सिर्फ देश के लिए लड़ाई लड़ी है। करणी सेना एसे हर एतिहासिक व्यक्तित्व का सम्मान करती है जिन्होंने देश को आगे ले जाने के लिए लड़ाई लड़ी। अब वह राणा सांगा, मंगल पांडेय हो, सरदार बल्लभ भाई पटेल हो या फिर बाबा साहब हो। बाबा साहब का जन्मोत्सव मनाना सम्मान की उसी कड़ी का हिस्सा है।