पथराव और फायरिंग…कासगंज के सोरो में भिड़े दो समुदाय,
जानिए क्या थी बवाल की वजह
1 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के सोरो कस्बे में गुरुवार देर शाम दो समुदायों के बीच कार हटाने को लेकर विवाद भड़क गया। विवाद इतना बढ़ गया कि फायरिंग और पथराव तक मामला पहुंच गया। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। हालांकि पुलिस ने समय रहते मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में कर दिया और दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराया।
कैसे हुई विवाद की शुरुआत सोरो कस्बे में मुस्लिम समाज के युवक रियाज की कार सड़क किनारे खड़ी थी। इसी दौरान बघेल समाज के एक युवक ने कार को रास्ते में बाधा बताते हुए हटाने को कहा। इस पर दोनों के बीच कहासुनी हुई और बघेल समाज के युवक ने गुस्से में आकर कार पर लात मार दी। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए।
फायरिंग और पथराव मुस्लिम समाज के लोगों ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई। जब वे वापस लौट रहे थे, तो बघेल समाज के कुछ लोगों ने उन्हें रोक लिया और हाथापाई शुरू कर दी। विवाद के दौरान पथराव और फायरिंग हुई। स्थानीय लोग तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने किया नियंत्रण, घायल रियाज का इलाज मौके पर पहुंचे एसपी अंकिता शर्मा और पुलिस बल ने स्थिति को शांत कराया। तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। इस घटना में घायल मुस्लिम युवक रियाज अहमद की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें पहले सोरों सीएचसी भेजा गया, फिर जिला अस्पताल और अब अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
पुलिस की कार्रवाई एसपी अंकिता शर्मा ने मौके पर पहुंचकर पुलिस कर्मियों को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए। भारी संख्या में पुलिस बल ने आरोपियों के घरों पर दबिश दी और आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया। हथियार भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।